Featuredदेश

कुकर्म को छिपाने के लिए पुजारी ने कराई थी पत्रकार की हत्या, चौंका देगी पूरी कहानी

उत्तरप्रदेश
सीतापुर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस को अंजाम देने के लिए मंदिर के पुजारी ने 4 लाख रूपए में शूटर को हायर किया था।

34 दिन बाद हाई प्रोफाइल मर्डर का खुलासा

पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड का 34 दिनों के बाद आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। दरअसल, पूछताछ में सामने आया कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई ने शिवानंद बाबा को मंदिर के अंदर दुष्कर्म करते हुए देख लिया था, जिससे उनकी काफी बदनामी हो जाती। इसका जिक्र शिवानंद ने अपने करीबी निर्मल सिंह से किया। सामाजिक बदनामी से बचने के लिए हत्या का प्लान तैयार किया।

पत्रकार की हत्या के लिए चार लाख की सुपारी

निर्मल सिंह ने असलम गाजी की मदद से दो शूटरों को राघवेंद्र की सुपारी दी । इसके लिए 4 लाख रूप में ठेका हुआ। इन आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल थे, जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साजिश में शामिल कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी को उनके दो परिचितों संग गिरफ्तार किया गया।

आरोपी शूटर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर

वहीं, गोली मारने वाले दो शूटरों को पुलिस ने फरार घोषित किया है। उन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की तीन टीमों के अलावा STF की सात टीमों ने नोएडा के आसपास डेरा डाला हुआ है। गौरतलब है कि यह घटना हेमपुर ओवरब्रिज पर हुई थी, जो पड़रखा चौकी के क्षेत्र में आता है। वहीं पुलिस की 15 टीमों ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है और अब तक 16 अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की है। एसटीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सक्रिय मोबाइल फोन की जानकारी खंगाली। इसके अलावा, हाईवे पर लगे 50 कैमरों से हत्या के समय की एक घंटे की रिकॉर्डिंग की जांच कराई फिर हत्याकांड का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें :  महाकाल मंदिर में अपने काफिले के साथ घुसा MLA का बेटा, DM-SP ने लगाई फटकार, सभी गाड़ियां जब्त

यह भी पढ़ें: ‘मेरा पति नपुंसक, कह रहा जेठ से बनाओ संबंध’, मायावती की भतीजी ने सुनाई रोंगटे खड़े करने वाली दास्तां

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पूर्वज हिंदू थे, मैंने धर्म वापसी कर ली’…प्रेमी विजय से शादी कर सबीना बन गयी सुमन

यह भी पढ़ें: आसिफा ने अपने पति कामिल को तलाक देकर जेठ आदिल से किया निकाह, अब लापता होने के 17 महीने बाद कूड़े के गड्ढे में मिला कंकाल

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button