Featuredकोरबा

वैज्ञानिक चेतना के प्रचार प्रसार हेतु कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा किया जा रहा कार्यक्रमों का आयोजन

कोरबा/स्वराज टुडे: लोक विज्ञान पर्यावरण सुधार संतुलित विकास छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा ग्राम चुइया के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनएसएस कैंप के छात्राओं से वैज्ञानिक जागरूकता संबंधी चर्चा की गई । उपस्थित छात्राओं एवं ग्राम चुईया की महिलाओं की उपस्थिति में विज्ञान सभा के कोरबा इकाई के सचिव दिनेश कुमार द्वारा अंधविश्वास और जादू टोने के पीछे छिपे विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोगो द्वारा वैज्ञानिक तथ्यों का प्रदर्शन किया गया ।

IMG 20240110 WA0073

तथाकथित रूप से अंधविश्वास की आड़ में किए जाने वाले अपराधों की सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं होती हैं इसलिए बालिकाओं एवं महिलाओं का वैज्ञानिक चेतना से परिपूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है। दिनेश कुमार द्वारा ग्रह तारामंडल इत्यादि के विषय में उपस्थित ग्रामीण जनों एवं स्वयंसेविकाओं को विस्तार पूर्वक समझाया गया ।

IMG 20240110 WA0072

कार्यक्रम में निधि सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं ऊदबिलाव के संरक्षण हेतु विशेष बातें सभी के साथ साझा की गई। सरपदंश उससे बचाव तथा सर्पदंश के पश्चात तुरंत चिकित्सालय जाने और सर्पदंश के पश्चात की ध्यान रखने वाली सावधानियां इस संबंध में सभी को विशेष जानकारी दी गयी एवं जीव जंतु संरक्षण हेतु सभी से सहयोग करने का निवेदन किया गया ।

छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के गठन एवं जन सामान्य में वैज्ञानिक चेतना की आवश्यकता के विषय में वेद व्रत उपाध्याय सहायक प्राध्यापक कमला नेहरू महाविद्यालय द्वारा सभी को जानकारी दी गई ।

IMG 20240110 WA0074

लोकेश राज चौहान द्वारा मानव जंतु द्वंद एवं इसके बचाव के उपायों के संबंध में सभी को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरएफसी भास्कर श्रीवास, जनपद सदस्य जयपाल सिंह राठिया, ग्राम चिड़िया सरपंच शिवराज राठिया, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा, कोरबा की व्याख्याता श्रीमती सविता पाठक एवं श्रीमती रेणुका लदेर का विशेष सहयोग रहा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button