Featuredकोरबा

कोरबा-तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस 10 दिन रहेगी रद्द, अनेक ट्रेनों का मार्ग किया गया परिवर्तित

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा-तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस 10 दिन के लिए रद्द रहेगी। बताया जा रहा हैं की सिकंदराबाद रेल मंडल के खम्मम स्टेशन में तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चलेगा जिसके चलते ट्रेन 10 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी।

रेलवे के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम उत्तर से चलने वाली तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 22648) 10, 13 और 17 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, कोरबा से चलने वाली कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 22647) 12, 15 और 19 फरवरी को रद्द रहेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन में निर्माण कार्य 10 से 20 फरवरी तक चलेगा। इसके अलावा, संबलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के कारण 5 फरवरी से 30 अप्रैल तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेनें सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी होकर चलेंगी। इनमें भुवनेश्वर-मुंबई, पुरी-मुंबई, पुरी-जोधपुर, पुरी-लालगढ़ और विशाखापटनम-अमृतसर रूट की प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने जनता के बीच जारी किया घोषणा पत्र, घोषणा पत्र में 23 प्रमुख बिंदु, देखें सूची

यह भी पढ़ें: गिल का शानदार अर्धशतक, पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

यह भी पढ़ें: हसदेव नदी में डूबे तीन में से दो छात्रों के शव बरामद, तीसरे छात्र की तलाश जारी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button