उत्तरप्रदेश
कड़ाधाम/स्वराज टुडे: कड़ाधाम कोतवाली इलाके के एक गांव की महिला पांच बच्चों की मां है। एक माह पहले पति नौकरी करने चला गया। इधर महिला बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग चली गई। खोजबीन के बाद पता चला कि उसकी पत्नी पड़ोस के युवक के साथ फरार हो गई है।
परेशान पति तत्काल थाने पहुंचकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।लेकिन शिकायत के बाद भी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को पीड़ित ने तहसील दिवस पहुंच मामले की शिकायत एसडीएम से की है।
उधर मां के चले जाने से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रेम में अंधी हो चुकी महिला ने अपने बच्चों की भी परवाह नहीं कि यह बड़ी हैरानी की बात है ।
Editor in Chief