Featuredकरियर जॉब

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 19 सितंबर को

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में 19 सितंबर को प्रातः 11 बजे प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से पीएचडीए ग्लोबल साल्यूशन्स एलएलपी रायपुर सम्मिलित हो रहा है। जिनके द्वारा राज्य एवं राज्य के बाहर योग्यताधारी आवेदकों का प्लेसमेंट किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैंप में बिजनेस प्रोसेस आउट सोर्सिंग के 100 पद, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के 100 पद, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के 100 पद, सिविंग मशीन आपरेटर के 200 पद, हास्पिटल स्टाफ क्लिनिकल के 50 पद, हास्पिटल स्टाफ नान क्लिनिकल के 50 पद, पैथोलाजी स्टाफ 50 पद, मार्केटिंग स्टाफ (मेडिकल सेक्टर)- 25 पद, एक्जिक्यूटिव (आफिस एवं रिशेप्सनिस्ट) फील्ड स्टाफ/पीआरओ (मेडिकल सेक्टर) 10 और हाउसकीपिंग स्टाफ (हास्पिटल) के 50 पद पर प्लेसमेंट किया जायेगा।

इच्छुक योग्यताधारी आवेदक उक्त तिथि को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गीतांजली भवन कोरबा में आयोजित प्रख्यात सिद्ध पुरुष पंडित विनोद दुबे जी के निःशुल्क दरबार में आमजन हुए लाभान्वित

यह भी पढ़ें: यूपी में महिला दारोगा को ही उठा ले गए बदमाश, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: माँ ने बेटी को पकड़ लिया रंगे हाथ….राजफाश हो जाने के डर से जन्मदायिनी मां को ही सुला दी मौत की नींद, पढ़िए दिल दहला देने वाली ख़बर

 

यह भी पढ़ें :  प्राचार्य पदोन्नति हेतु व्याख्याता टीएलबी की संख्या को नियम विरुद्ध किया गया कम

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button