*▶️पुलिस के द्वारा कार्यवाही में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने वाले एक महिला एवं एक पुरुष को किया गया गिरफ्तार।
*▶️आरोपियों के पास से कुल 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त।
कोरबा/स्वराज टुडे: श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लगातार पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध सख्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय यु.बी.एस चौहान व श्रीमती नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना व विमल कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है।
कोरबा पुलिस के द्वारा *सजग कोरबा* के तहत आम जनों से लगातार सूचनाओं प्राप्त हो रही है जिस पर पुलिस के द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है। पुलिस टीम को सूचना मिली कि कटघोरा अंतर्गत ग्राम जटांगपुर अहिरन नदी किनारे अलग-अलग जगह पर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाया जा रहा है की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा जाकर दबिश दिया गया। दबिश के दौरान नदी किनारे कच्ची महुआ शराब बनाने के उपकरण के साथ-साथ महुआ पास मिला जिस पर पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए 4 महुआ शराब भट्टी, 1.5 टन या 1500 किलोग्राम 45 बोरी में महुआ पास को नष्ट किया गया एवं महुआ शराब बनाने वाले उपकरण को पुलिस के द्वारा कब्जा पुलिस लिया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी दीपका एवं उनके थाना स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध अभियान चला कर कार्यवाही किया गया। जो ग्राम दुरेना नर्सरी जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले समे लाल धुनहार पिता गंगाराम धनुहार उम्र 55 साल सा० दुरेना थाना दीपका जिला कोरबा को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब के साथ पकडा गया। जिसके कब्जे से दो जरिकेन में भरा 10 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपी समे लाल धनुहार के विरूद्ध थाना दीपका में 278/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
इसी क्रम में बाँकीमोगरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुंड़ाभाठा डगनिया निवासी गीता बाई सोनी थैली में महुआ शराब रखकर बिक्री करने अपने घर की ओर जा रही है की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मुंड़ाभाठा डगनिया जाकर घेराबंदी कर गुप्त स्थान पर एक महिला मिली जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गीताबाई सोनी बताया और उसके पास एक थैला मिला जिसके अंदर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब प्रत्येक में दो-दो लीटर कुल चार लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपिया गीताबाई सोनी पति स्वर्गीय सुखलाल सोनी उम्र 40 वर्ष साकिन मुंड़ाभाठा डगनिया थाना बाकींमोगरा जिला कोरबा के विरूद्ध आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम आरोपी-
समे लाल धुनहार पिता गंगाराम धनुहार उम्र 55 साल सा0 दुरेना थाना दीपका जिला कोरबा
*नाम आरोपिया:-
गीताबाई सोनी पति स्वर्गीय सुखलाल सोनी उम्र 40 वर्ष साकिन मुंड़ाभाठा डगनिया थाना बाकींमोगरा जिला कोरबा
पुलिस टीम के द्वारा आगे भी अवैध कारोबार पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे दमदार बॉडीबिल्डर की मौत, महज 36 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान
यह भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच गया शिक्षक, डीईओ ने किया निलंबित
Editor in Chief