Featuredदेश

अब इस नंबर को डायल करते ही शुरू होगी BSNL SIM, जानें ये आसान तरीका

Spread the love

एसएनएल की सिम को एक्टिवेट करना अब बेहद आसान हो गया है। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए काम को काफी आसान कर दिया है। जिससे अब किसी भी नए ग्राहक को सिम एक्टिवेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

केवल एक नंबर डायल करने से आपका BSNL सिम तुरंत चालू हो जाएगा। आइए जानते हैं इस आसान प्रोसेस के बारे में विस्तार से।

n62654639817236458220962a98997e261829aeaee0d1ff2f3fb536732c3bbeb72d1d09e697a68fcca2ca8f

BSNL सिम एक्टिवेशन कैसे करें

● सिम को फोन में डालें
● फोन को ऑन करें
● सिम डिटेक्ट हो जाने पर 1507 डायल करें
● नंबर डायल करने के बाद आपको एक ऑटोमेटिक कॉल आएगा।
● ऑटोमेटिक सिस्टम आपको कुछ निर्देश देगा इसे आपको फॉलो करना होगा।
● इसके बाद भाषा का चयन करें।
● फिर पहचान और पते की जानकारी साझा
● ये सभी प्रोसेस करने के बाद आपकी सिम एक्टिवेट हो जाएगा।

इंटरनेट सेटिंग कैसे करें

● सिम को एक्टिवेशन करते समय ही आपको इंटरनेट सेटिंग का विकल्प दिया जाएगा।
● आपको इस विकल्प को चुनना है और इंटरनेट सेटिंग को ऑन करना है।
● सेटिंग में जाकर आपको BSNL सिम का चयन करना होगा।
● जिसके बाद आपके फोन में फास्ट इंटरनेट शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या पाकिस्तान इतिहास से समाप्त होगा, सीएम योगी बोले- हमेशा के लिए खत्म, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: कांस्टेबल नीतू कुमारी की लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, उसके क्वार्टर में आखिर क्या हुआ था उस रात कि अगले दिन बिछ गई पांच लाशें

यह भी पढ़ें :  संदेशखाली घटना के विरोध में महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा द्वारा ममता बनर्जी का किया गया पुतला दहन

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो स्टेशन से कूदकर शख्स ने की आत्महत्या, जान बचाने की कोशिश हुई नाकाम, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button