Featuredदेश

बहन को प्रेमी संग देख बर्दाश्त नहीं कर पाया भाई, दोनों को दे दी खौफनाक मौत

Spread the love

बिहार
पटना/स्वराज टुडे: बिहार की राजधानी पटना में प्रेमी युगल की निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो यह ऑनर किलिंग का मामला निकला । इस जघन्य वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि लड़की के भाई ने ही अंजाम दिया था । आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने चाकू और कांच की बोतल से गला काटकर दोनों की हत्या की है।

दोनों के शवों को खंडहरनुमा एक पुराने मकान से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या की रात में लड़की के भाई ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया था। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और डीएसपी की मौजूदगी में मामले की जांच में जुट गयी है।

जानें पूरा मामला

घटना बिहटा थानाक्षेत्र के कुंजवा गांव की है। मृतक लड़की की पहचान प्रतिमा रानी और लड़के की पहचान अवनीश कुमार उर्फ रौशन के रूप में हुई है। इधर गांव में दो लोगों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फेल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हत्या के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी युगल के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के भाई विशाल कुमार ने घर के पास ही खंडरनुमा मकान में बीती रात दोनों को देखा जिससे गुस्साए भाई ने कांच की बोतल से दोनों को गोदकर मौत के घाट उतार दिया और फिर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 16 जनवरी 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

हत्या कर शवों को खंडहरनुमा मकान में फेंक दिया

पूरे मामले को लेकर बिहटा थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया, कल एक युवक की गुमशुदगी का मामला बिहटा थाने में दर्ज की गई थी जिसके बाद हम लोग खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान आज सुबह जानकारी मिली की एक खंडहरनुमा मकान में दो लाश पड़ी हुई हैं। आनन-फानन में हम लोग वहां पहुंचे। गुमशुदा युवक की पहचान उसके परिजन ने की। पूरे मामले में पूछताछ में यह पता चला कि नाराज लड़की के भाई ने ही दोनों की हत्या की है और शव को छुपाने के लिए खंडहरनुमा मकान में फेंक दिया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रेमिका के भाई की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जो भी लोग दोषी होंगे उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर मौत

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिली भाजपा कार्यकर्ता की सिर कटी लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: मदरसे में अचानक पड़ी रेड, नजारा देख पुलिस के उड़े होश, मौलवी समेत 4 गिरफ्तार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button