Featuredदेश

मोबाइल फोन जेब में ब्लास्ट होने से युवक का प्राइवेट पार्ट डैमेज, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश
राजगढ़/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में एक युवक की जेब में मोबाइल फटने का मामला सामने आया है। घटना तब हुई जब युवक बाइक चला रहा था। मोबाइल ब्लास्ट होते ही उसका संतुलन बिगड़ा और युवक हाईवे पर गिर गया।

जेब में मोबाइल ब्लास्ट होने से युवक का प्राइवेट पार्ट भी डैमेज हो गया। इस घटना में युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सारंगपुर से शाजापुर रेफर किया गया है।

युवक का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी

जानकारी के अनुसार, सारंगपुर में पानीपुरी का ठेला लगाने वाला 19 साल का अरविंद सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी जाकर बाइक से नैनवाड़ा गांव लौट रहा था। तभी टोल टैक्स के पास अचानक उसकी पेंट की जेब में रखा मोबाइल फट गया। वह नीचे गिर गया। अरविंद के प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी हो गए। सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिसे तत्तकला सारंगपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा युवक का चेकअप किया गया।

जेब में फोन रखकर बाइक चला रहा था युवक

इसके बाद उसे गंभीर हालत में शाजापुर रेफर किया गया। घायल के भाई ने डॉक्टरों को बताया कि अरविंद ने हाल ही में रेडमी कंपनी का पुराना मोबाइल खरीदा था। रात भर चार्जिंग पर लगा रहने के बाद उसे जेब में रखकर सब्जी खरीदने गया था। एक घंटे बाद लौटते समय हादसा हो गया। जिससे वो गंभीर घायल हो गया।

शाजापुर के अस्पताल में चल रहा युवक का इलाज

जेब में मोबाइल फटने के बाद युवक को तत्काल राहगीरों के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे शाजापुर के अस्पताल भेज दिया गया। सारंगपुर के डॉ. नैन नागर ने बताया कि युवक का प्राइवेट प्रार्ट क्षतिग्रस्त होने के बाद इलाज कर उसे जिला अस्पताल शाजापुर रेफर किया गया है। हालांकि युवक खतरे से बाहर है। इस दौरान डॉक्टर ने लोगों से मोबाइल रखते समय सावधनियां भी बरतने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें :  बैंक से लिए उधार की रकम अदा करने दिया गया चेक हुआ बाउंस, आरोपी को सुनाई गई सजा, परिवादी की ओर से अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने की पैरवी

यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान गिरफ्तार, 50-60 लोगों को लेकर पहुंचा था थाने, जहां से भड़की दंगे की आग

यह भी पढ़ें: यूटूबर कॉमेडियन दर्शन को दुष्कर्म मामले में मिली 20 साल की सजा, यूजर्स बोले सही हुआ

यह भी पढ़ें: पत्नी की मौत की खबर सुनकर घर लौट रहे पति की भी सड़क हादसे में मौत, भाई की हालत गंभीर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button