
हरियाणा
रोहतक/स्वराज टुडे: हरियाणा के रोहतक से एक खौफनाक मामला सामने आया है. रोहतक में पति ने अपनी पत्नी का किरायेदार के साथ संबंध होने का पता चलने पर अपने दोस्तों की मदद से पहले उसका अपहरण कर लिया और फिर उसे खेत में सात फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया.
पुलिस ने बताया कि योग शिक्षक की हत्या पिछले साल दिसंबर में की गई थी, लेकिन पुलिस ने लंबी जांच के बाद आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया है.
पति को था किराएदार से पत्नी के अवैध संबंध की आशंका
योग टीचर का शव सोमवार को खेत से बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हरदीप को पता चला कि उसके घर के एक हिस्से में किरायेदार के तौर पर रहने वाला और रोहतक में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग सिखाने वाला जगदीप का कथित तौर पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. इसके बाद उसने चरखी दादरी के पैंतावास गांव में सात फुट गहरा गड्ढा खोदने के लिए कुछ लोगों को पैसे दिए और कहा कि यह बोरवेल के लिए है.
क्या है पूरा मामला?
24 दिसंबर को हरदीप और उसके कुछ दोस्तों ने जगदीप का अपहरण कर लिया और जगदीप के हाथ-पैर बांध दिए और उसे पीटते हुए चरखी दादरी के गड्ढे में ले गए. खेत में पहुंचकर हरदीप और उसके दोस्तों ने जगदीप के मुंह पर टेप लगा दिया ताकि वह कोई आवाज न कर सके और उसे जिंदा दफना कर गड्ढे में मिट्टी भर दी. वहीं हत्या के 10 दिन बाद 3 जनवरी को शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में जगदीप की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी.
पुलिस को तब तक कोई सुराग नहीं मिला, जब तक कि उन्होंने कुछ समय पहले जगदीप के कॉल रिकॉर्ड को एक्सेस नहीं किया. इसके बाद हरदीप और उसके दोस्त धर्मपाल को हिरासत में लेने के लिए पर्याप्त सबूत मिले. वहीं उन्हें अदालत में पेश करने और उनको हिरासत में लेने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में दोनों ने हत्या की पूरी जानकारी दी.
तीन महीने बाद मिला शव
हत्या के ठीक तीन महीने बाद सोमवार (24 मार्च) को शव बरामद किया गया. क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यूनिट के प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा, “इस मामले में अन्य आरोपी भी हैं, जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पोस्टमार्टम हो चुका है और हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में रहस्यमयी महिला का खौफ… आधी रात को बजाती है दरवाजे की घंटी, फिर हो जाती है गायब !
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम भूपेश बघेल और आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव सहित कई अधिकारियों के घर सीबीआई का छापा

Editor in Chief