Featuredदेश

“पत्नी को मेरी लाश के पास मत आने देना…” नोट लिखकर युवक ने लगा ली फाँसी, जांच में जुटी पुलिस

पत्नी और ससुराल वालों से प्रताड़ित फिर एक युवक ने कर ली खुदकुशी

उत्तरप्रदेश
लखीमपुर खीरी/स्वराज टुडे: लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में लटका हुआ पाया गया। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने अपनी कहानी बताई।
परिजनों ने मृतक की पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला गंगोत्री नगर निवासी प्रमोद रस्तोगी के पुत्र अमन रस्तोगी (28) ने पत्नी व ससुरालीजनों से विवाद के बाद सोमवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह जब परिवार जागा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। अमन का शव लटका देख उसके परिजन रोने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब मृतक अमन के कपड़ों की जांच की तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला।

छह साल पहले शादी हुई थी.

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के भाई चमन ने बताया कि अमन रस्तोगी की शादी करीब छह साल पहले कानपुर के शुक्लागंज निवासी कोमल से हुई थी। अमन करीब डेढ़ महीने पहले प्रयागराज गया था। अमन और कोमल में किसी बात पर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद अमन की पत्नी कोमल घर नहीं आई।

चमन ने बताया कि कई बार बुलाने के बावजूद कोमल घर नहीं आई। इतना ही नहीं, वह परिवार के सदस्यों को अपशब्द कहकर परेशान भी करती थी। लगातार प्रताड़ना के कारण भाई ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

सुसाइड नोट में क्या लिखा था?

सुसाइड नोट में हमें बताया गया था कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या करने जा रहा हूं। किसी को भी मेरे परिवार को परेशान नहीं करना चाहिए। परिवार पहले से ही बहुत परेशान है। शादी के बाद मेरी पत्नी केवल एक महीने ही यहां रही है। मेरे परिवार वाले मेरा बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन मैं असहाय हूं। मैं अपने जीवन से बहुत परेशान हूं। क्षमा चाहता हूँ। मुझे बहुत दुःख है कि मैं अपने जीवन में कुछ नहीं कर सका। सुसाइड नोट में हमने चमन को लिखा था कि… मेरी अनुपस्थिति में मेरे माता-पिता की उसी तरह देखभाल करना जैसे तुम पहले करते थे। मेरी शादी कोमल से छह साल से अधिक समय से हुई है। मैंने शादी करके बहुत बड़ी गलती की। उसे मेरी लाश के पास मत आने देना।

यह भी पढ़ें :  नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई, 24 घंटे में 41 अपराधियों को भेजा गया जेल

बहरहाल लखीमपुर खीरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है । वहीं पोस्टमार्टम के बाद अमन के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए मानव जीवन बेहद अनमोल है.

यह भी पढ़ें: सीकर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ जमकर पथराव, 2 SHO समेत 11 पुलिसकर्मी घायल

यह भी पढ़ें: कलेक्टर ऑफिस पहुंची वृद्धा, कांपते हाथों से पहनाई माला, दुआएं भी दी, भावुक हो गए कलेक्टर साहब

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: सेल्फ स्टडी के दम पर पास किया UPSC, जानिए दूसरे प्रयास में कैसे बनीं IAS ऑफिसर

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button