Featuredदेश

शौचालय करते वक्त वेस्टर्न टॉयलेट में हुआ विस्फोट, युवक के प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के कई हिस्से जले, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। एक युवक टॉयलेट कर रहा था, उसी समय टॉयलेट में ब्लास्ट हो गया और युवक बुरी तरीके से झुलस गया। 

उत्तरप्रदेश
ग्रेटर नोएडा/स्वराज टुडे: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक चौंकाने वाली और चिंताजनक घटना सामने आई। जब एक मकान के शौचालय में वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फटने से 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सेक्टर-36 स्थित मकान संख्या C-364 में हुई। यह मकान सुनील प्रधान का है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे सुनील प्रधान का पुत्र आशू नागर शौचालय में था। शौच के बाद जैसे ही उसने फ्लश चलाया, टॉयलेट सीट तेज धमाके के साथ फट गई और वहां आग लग गई। विस्फोट और आग की चपेट में आने से आशू का चेहरा, हाथ, पैर और निजी अंग झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और किसी तरह आशू को आग की लपटों से निकालकर गंभीर अवस्था में जिम्स अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक आशू की हालत नाजुक है और उसे पूरी तरह स्वस्थ होने में काफी समय लग सकता है।

मीथेन गैस के विस्फोट की जताई गई आशंका

आशू के पिता सुनील प्रधान ने हादसे के पीछे मीथेन गैस के विस्फोट की आशंका जताई है। उनका कहना है कि घर में शौचालय और किचन के बीच एक शाफ्ट है जिसमें एसी का एक्जॉस्ट लगा है। पीछे की ओर ग्रीन बेल्ट है, जहां से संभवतः गैस का रिसाव हुआ होगा। उन्होंने बताया कि शौचालय का नियमित उपयोग होता है, इसलिए इस तरह का हादसा चौंकाने वाला है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

सीवर सिस्टम की खामियों की ओर इशारा

एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी ने इस घटना को ग्रेटर नोएडा के फेल होते सीवर सिस्टम का नतीजा बताया है। उनका कहना है कि पहले शौचालयों में वेंट पाइप लगाए जाते थे, जिससे मीथेन गैस बिना नुकसान के बाहर निकल जाती थी। लेकिन अब ऐसे वेंट सिस्टम न होने से गैस पाइप के अंदर अटक जाती है, जो विस्फोट का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़ें :  कोरबा से पुरी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत.. दर्जनों घायल

लापरवाह प्राधिकरण पर भी सवाल

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से पी-थ्री गोलचक्कर के पास सीवर लाइन टूटी हुई है, जिसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक मरम्मत नहीं कराई गई। लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है कि यह घटना सिस्टम की खामियों और प्रशासन की अनदेखी का नतीजा है।

प्राधिकरण ने शुरू की जांच

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि इस तरह की यह पहली घटना है और प्राधिकरण इसकी पूरी जांच कराएगा कि आखिर इस विस्फोट का कारण क्या था। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना की तह तक जाकर ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे, जिससे भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो।

यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन भयानक कार एक्सीडेंट में हुए घायल, जानें- अब कैसी है सिंगर की हालत

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के इस गांव में जब नहीं है एक भी मुस्लिम परिवार, फिर कैसे बन गए 3 हजार मुस्लिम बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट ? बड़ी साजिश के संकेत

यह भी पढ़ें: नाम बदल कर शाहरुख ने हिन्दू युवती से बनाए संबंध, जेब से निकले दो आधार कार्ड से खुला राज, लव जिहाद का शिकार होने से बचने के लिए हिन्दू युवतियां रखें इन बातों का ध्यान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button