नाम बदल कर शाहरुख ने हिन्दू युवती से बनाए संबंध, जेब से निकले दो आधार कार्ड से खुला राज, लव जिहाद का शिकार होने से बचने के लिए हिन्दू युवतियां रखें इन बातों का ध्यान

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
उज्जैन/स्वराज टुडे:  मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के चिमनगंज थाना पुलिस के सामने एक ऐसा मामला आया जिसमें एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया. युवक एक युवती को झांसे में लेकर उसका यौन शोषण करता रहा. युवती को लगता था युवक उसके साथ शादी करेगा. लेकिन वह उस समय आश्चर्यचकित रह गई जब उसने युवक के दो आधार कार्ड देखे. जिसमें यह युवक हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम समाज का निकाला. युवक का असली नाम शाहरुख खान है. जिसके बाद युवती ने थाना चिमनगंज पहुंचकर युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया.

माथे पर तिलक लगाकर युवती से मिलता था शाहरुख

चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से एक युवक ने योगेंद्र वाडिया बनकर दोस्ती की थी. शुरुआत में युवक युवती से मिलता रहा लेकिन उसने बाद में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए. शाहरुख हिंदू लड़कों की तरह ही रहता था और वह जब भी युवती से मिलने जाता तो माथे पर तिलक लगाकर जाता था, जिससे युवती को कभी उसके बारे में कोई शक नहीं हुआ.

शाहरुख छिपाता रहा अपनी पहचान

कुछ दिनों पहले जब युवती ने युवक कि जेब से दो आधार कार्ड देखे तो वह घबरा गई. क्योंकि दोनों ही आधार कार्ड योगेंद्र के थे, लेकिन एक पर उसका नाम योगेंद्र वाडिया लिखा था, दूसरे पर शाहरुख पिता सलीम खान निवासी विनोद मिल की चाल लिखा था. दो आधार कार्ड देख जब युवती ने योगेंद्र से बात की तो पहले तो वह अपनी पहचान छिपाता रहा, लेकिन बाद में उसने यह मान लिया कि उसका असली नाम शाहरुख खान ही है.

यह भी पढ़ें :  गुरु निर्माण की दिशा में सशक्त पहल: बिर्रा में 10 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ, विद्या भारती के मार्गदर्शन में ग्राम भारती सरस्वती शिक्षा विकास समिति का आयोजन

शादी का देता रहा झांसा

युवती ने बताया कि शाहरुख उसको शादी करने के लिए लगातार झांसा देता रहा और उससे शारीरिक संबंध भी बनाएं. युवती को पता नहीं था कि शाहरुख ने किसी अन्य महिला से निकाह कर लिया है. युवती को जब पहचान छिपाकर धोखा देने वाले शाहरुख की सच्चाई पता चली तो उसने तुरंत शाहरुख के खिलाफ केस दर्ज कराया और चिमनगंज थाना पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार भी कर लिया.

धर्मांतरण करने का बनाया दबाव

युवती ने आरोप लगाया कि शाहरुख की सच्चाई सामने आने के बाद उसका व्यवहार बदल गया था. वह पिछले काफी दिनों से मेरे साथ मारपीट करते हुए धर्मांतरण करने का दबाव बना रहा था. जब मैंने विरोध किया तो शाहरुख ने मुझे मारा पीटा और मेरे सारे रुपए भी छीन लिए इन रुपयों से वह जुआ खेलता था.

चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि इस मामले में युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक के पास से दो आधार कार्ड मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है.

लव जिहाद के लिए हिन्दू युवतियां भी जिम्मेदार 

लव जिहाद के लिए केवल मुस्लिम युवको को दोष देना गलत है । इसके लिए हिन्दू युवतियां भी कम जिम्मेदार नहीं होती । बगैर अपने प्रेमी के बारे में जाने उनके प्यार में अंधी हो चुकी हिन्दू युवतियां अपना शरीर खुद ही सौंप देती हैं और बाद में छाती पीट पिटकर लव जिहाद और धर्मांतरण का आरोप लगाती हैं ।

लव जिहाद से बचने के लिए हमारी एक बड़ी सलाह है । आज जितनी भी यवतियां प्रेम प्रसंग में पड़ी हुई हैं वो सबसे पहले अपने प्रेमी के परिवार से मिलें । युवक के माता पिता को अपने प्रेम संबंध की जानकारी दें । युवक का ड्राइविंग लाइसेंस चेक करें । प्रेमी के साथ ना किसी होटल में जाएं और ना किसी के खाली घर में मिलें क्योंकि एकांत घर में खाने पीने के पदार्थ में कोई नशीली दवा मिलाकर या फिर जान से मारने की धमकी देकर आपके साथ गलत कर सकते हैं । आपकी अश्लील वीडियो बनाकर आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। युवक मन लुभावन कितनी भी बातें करें , भावनाओं में बहकर शादी से पहले भूलकर भी शारीरिक संबंध ना बनाएं । किसी से प्रेम होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन बहुत सोच समझ कर अपना कदम आगे बढ़ाएं । क्योंकि इसमें आपके माता पिता का विश्वास, आपकी इज्जत और आपका भविष्य दांव पर लगा होता है।

यह भी पढ़ें :  कौन हैं माधवी लता, वो प्रोफेसर जिन्होंने चेनाब ब्रिज प्रोजेक्ट पर 17 साल बिताए ?

यह भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद की महिला की सिर कटी लाश, सिर की तलाश जारी, आरोपी मुस्ताक ने प्रेमिका पूजा को इसलिए उतारा था मौत के घाट

यह भी पढ़ें: मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

यह भी पढ़ें: ‘देश और धर्म के खिलाफ पोस्ट करना गंभीर अपराध’… कोर्ट ने नसीम बानो की जमानत याचिका की खारिज, नौकरी भी गई

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -