Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ITBP कैंप में पदस्थ सिपाही ने ASI को मारी गोली, मौके पर मौत

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र में मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में पदस्थ सिपाही ने सुबह एएसआई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से कैंप में हड़कंप मच गया। फिलहाल आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी कैंप में सुबह आरक्षक ने इंसास राइफल से एएसआई को गोली मार दी। इससे मौके पर ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवेंद्र दहिया की मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया है कि बिहार निवासी कांस्टेबल 32 वर्षीय सरोज कुमार ने हरियाणा निवासी एएसआई 56 वर्षीय देवेंद्र सिंह दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब सिपाही और एएसआई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या के कारणों और घटनास्थल की स्थिति को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी मां, अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 56 पद रिक्त, 81,100 रुपये तक वेतन, 5 अप्रैल तक करें आवेदन, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें: छात्राओं का यौन उत्पीड़न, वीडियो भी बनाता था, शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी प्रोफेसर को किया निलंबित

यह भी पढ़ें :  टिकट मिलने के 24 घंटे बाद भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत का अश्लील वीडियो वायरल, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा 'राजनीतिक साजिश'

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button