Featuredदेश

बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी मां, अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग

राजस्थान
अजमेर/स्वराज टुडे: अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रविवार दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। अस्पताल की दूसरी मंजिल से एक महिला ने छलांग लाग दी। बताया गया कि अस्पताल में ही उसके बेटे का इलाज चल रहा था।

रविवार को जैसे ही उसकी मौत की खबर महिला को पता चली वो खुद को संभाल नहीं पाई और ऊपर से कूद गई। महिला को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

हेड कॉन्स्टेबल अनिल के अनुसार लुहार बस्ती सराधना निवासी 40 वर्षीय रेखा लुहार, पत्नी राकेश, अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूद गई थी। वहां मौजूद लोगों और अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत ही उसे भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि रेखा के 18 वर्षीय बेटे योगेश ने 13 मार्च को जहर खा लिया था। उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई। यह खबर सुनकर उसकी मां रेखा गहरे सदमे में चली गई और खुद को संभाल नहीं पाई। बदहवास हालत में उन्होंने अस्पताल की छत से छलांग लगा दी।

घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। परिजन और अस्पताल स्टाफ मौके पर इकट्ठा हो गए। गंभीर रूप से घायल रेखा को तुरंत चिकित्सा सुविधा दी गई। उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके इलाज में जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 56 पद रिक्त, 81,100 रुपये तक वेतन, 5 अप्रैल तक करें आवेदन, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें :  'अगर 400 पार होता तो हिंदू राष्ट्र बन जाता भारत', BJP नेता राजा सिंह ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: छात्राओं का यौन उत्पीड़न, वीडियो भी बनाता था, शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी प्रोफेसर को किया निलंबित

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला, BLA ने 90 सैनिकों को मारने का किया दावा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button