Featuredछत्तीसगढ़

ब्रेकिंग: शराब शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी: 1 अप्रैल से 4 फीसदी सस्ती होगी अंग्रेजी शराब, 120 रुपए में मिलेगी गोवा; देखें नई रेट लिस्ट

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी।

इसका मतलब यह हुआ कि, 1000 रुपये की बोतल पर 40 रुपये तक कीमत कम हो जाएगी। नए निर्णय के मुताबिक, मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा प्रदेश में नहीं बिकेगा।

नई आबकारी नीति के तहत पूरी की गई खरीदी की प्रक्रिया

आबकारी विभाग ने थोक में शराब खरीदने के लिए कीमत ऑफर किए थे। जिससे शराब की सप्लाई कम कीमत पर सुनिश्चित की जा सके। 20 मार्च को इसे खोला गया, जिसमें कंपनियों के साथ बातचीत कर समझौता किया गया। इसके बाद शराब की फुटकर दरें तय कर सभी जिलों के कलेक्टरों को सर्कुलर भेजा गया।

यहां देखें शराब की नई रेट लिस्ट

67 नई शराब दुकानें खुलेंगी

नए सत्र में 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि, आबकारी विभाग ने नए सत्र में 67 नई शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिलों से प्रस्ताव मांगे गए थे। इस समय छत्तीसगढ़ में 674 शराब दुकान संचालित हैं। इनमें प्रीमियम शॉप भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अल्लाह ने बरसाया ये कैसा कहर! मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ने गए थे मुस्लिम, तभी आया जबरदस्त भूकंप और बिछ गई लाशें, पीएम मोदी ने कहा भारत हर संभव मदद देने को तैयार

यह भी पढ़ें: सड़क पर नमाज को लेकर घमासानः बीजेपी ने रोक लगाने की मांग की तो AIMIM ने किया पलटवार

यह भी पढ़ें :  वरिष्ठ भाजपा नेता विकास महतो और जोगेश लांबा को कोरबा लोकसभा सीट जिताने की मिली अहम् जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: भाई जैसा दोस्त ही भगा ले गया बीवी, पीड़ित पति ने कहा- ‘अच्छा हुआ पत्नी भाग गई, वरना मेरी भी लाश ड्रम में मिलती’

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button