छत्तीसगढ़
रायगढ़/ज़वाराज टुडे: छाल उपक्षेत्र SECL के खरसिया डोमनारा खुली खदान में आज से कुछ साल पहले खनन कर कोयला निकाला गया था। खनन के दौरान जो गट्ठा हुआ उसमें पानी बहने लगा जिसे आज भी लोग खदान नाला के नाम से जानते है, जो कि एक बरसाती नाला है। नाले के पास खदान के गड्ढे को secl के द्वारा डीबी पावर को विधिवत प्रकिया कर फ्लाई एस यूटिलाइजेशन का परमिशन दिया गया था। इस ट्रांसपोर्टिंग कार्य को डीबी पावर से छाल ट्रांसपोर्ट प्रो. अनीता गर्ग द्वारा विभागों के नियमानुसार एवं स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष उनकी सहमति से शांति पूर्ण ढंग से किया गया है।

अनिता गर्ग ने कहा कि दुर्भावना पूर्ण कुछ लोगों के द्वारा आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से मेरे कार्य के सम्बंध में झूठी शिकायत कर सोशल मीडिया एवं अखबारों में मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से समाचार चलवाया गया।
जल संसाधन संभाग रायगढ़ के द्वारा दिनांक 6 जनवरी कों मौके पर पहुंच कर नाले का निरीक्षण किया गया । जांच के द्वारान पाया गया कि नाले के रास्ते में किसी भी प्रकार का कोई डंपिंग नहीं की गई है एवं नाला के प्राकृतिक रास्ते में किसी भी प्रकार का कोई अवरोध नहीं पाया गया। चूंकि यह बरसाती नाला है इसलिए वर्षा के अभाव में नाला अभी सुखा हुआ है।
अनिता गर्ग ने अपने खिलाफ साजिश रचने वालों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने तथाकथित लोगों पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि उनकी डिमांड पूरी नहीं करने पर उन्होंने उनके खिलाफ समाचार प्रकाशित करवाया।
यह भी पढ़ें: भौतिक सत्यापन में 11,373 बोरी धान कम पाए जाने पर 2 राइस मिल सील
यह भी पढ़ें: UPSC टॉपर DM साहब पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार !… IAS पत्नी ने भी छोड़ा साथ, क्या हैं गंभीर आरोप ?

Editor in Chief






