मध्यप्रदेश
इंदौर/स्वराज टुडे: इंदौर से हनीमून के लिए शिलांग गए नवदंपति में से पति राजा का शव पुलिस को 11 वें दिन मिला है। दोनों की खोज के लिए जो ड्रोन उड़ाए गए थे। उनकी एक तस्वीर में चट्टान के पीछे राजा के पैर के हिस्से की तस्वीर आई थी। इसके बाद उसी हिस्से में तलाशी तेज की और राजा का शव पुलिस ने खोज निकाला। आशंका है कि राजा को मार कर वहां फेंका गया है। पुलिस इस मामले में हत्या का केस दर्ज करेगी, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
पुलिस अब मंगलवार को सोनम की तलाश तेज करेगी, क्योकि उसका पता नहीं चला है। पुलिस को आशंका है कि राजा का स्थानीय लोगों से विवाद हुआ होगा। शव के पास से एक महिला की सफेद टी शर्ट, एक दवा भी मिली है। लूट के एंगल से भी जांच की जा रही है, क्योकि राजा का पर्स, मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी गायब है।
शिकायत को शुरू में गंभीरता से नही ली पुलिस
राजा और सोनम के लापता होने के बाद परिजन उनके साथ किसी तरह की वारदात होने की आशंका जता रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस अफसरों का कहना था कि पर्यटकों के साथ क्षेत्र में अपराध की संभावना कम है, इस कारण स्कूटर वाले, दुकानदार व गाइड से सख्ती से पूछताछ नहीं की जा रही थी, लेकिन अब पुलिस नए सिरे से पूछताछ करेगी।
एसआईटी गठित की
राजा के शव का मंगलवार सुबह पोस्मार्टम होगा। इससे मौत की वजह पता चलेगी, हालांकि क्षेत्र में लगातार बारिश और ज्यादा समय होने के कारण शव सड़ चुका है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। राजा का शव सोहरा के उम्बलई में रियात अर्लियांग पार्किंग स्थल के नीचे की खाई वाले हिस्से में मिला था। पुलिस के लिए अब सोनम को खोजना सबसे बड़ी चुनौती है। सोमवार शाम तक सोनम की खोजबीन तेज की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था। अंधेरा होने के बाद अभियान रोक दिया गया, जो मंगलवार सुबह फिर शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: लकड़ी तस्करों का आतंक, डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, अस्पताल में इलाज जारी
यह भी पढ़ें: 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को भगा ले गया कोचिंग सेंटर का संचालक, परिजनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप

Editor in Chief