लकड़ी तस्करों का आतंक, डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, अस्पताल में इलाज जारी

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे:. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से डिप्टी रेंजर परजानलेवा हमले का मामला सामने आया है। कोटा के जंगल में लकड़ी तस्करों ने सर्चिंग के दौरान डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम सर्चिंग अभियान पर थी, तभी लकड़ी तस्करों ने वनकर्मियों को देख लिया और दौड़ा-दौड़ाकर हमला करने लगे। अपनी जान बचाने के लिए अन्य वनकर्मी किसी तरह भाग निकले, लेकिन डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे पर तस्करों ने कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।

घटना के बाद डिप्टी रेंजर को पहले कोटा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कार्रवाई करते हुए 17 सागौन के लट्ठे, एक ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन जब्त किया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को भगा ले गया कोचिंग सेंटर का संचालक, परिजनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप

यह भी पढ़ें: दो दिन से भूखी थी, पड़ोसी से आटा मांगा तो ससुराल वालों ने चरित्रहीन कहकर कर दी पिटाई; फिर दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले

यह भी पढ़ें: सैनिक स्कूल अंबिकापुर में निकली इन पदों पर भर्ती, 82 हजार तक मिलेगी सैलरी, 30 जून को होगी चयन परीक्षा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -