
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय ने पाली मंडल अध्यक्ष श्री रोशन सिंह एवं पाली मंडल महामंत्री श्री विवेक कौशल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष मा. किरण सिंह देव के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया, जिसकी पुष्टि प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश राम रोहरा ने हस्ताक्षरित आदेश में की। इस आदेश के अनुसार, रोशन सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है।
भाजपा नेताओं को दी गई सूचना
निष्कासन आदेश की प्रतिलिपि विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजी गई, जिसमें राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय सहित जिला भाजपा इकाई कोरबा शामिल हैं।
यह कार्रवाई भाजपा के अनुशासनात्मक कड़े रुख को दर्शाती है और पार्टी द्वारा अनुशासनहीनता व गंभीर आरोपों पर तुरंत निर्णय लेने की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Indian Navy ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें अप्लाई करने का सही तरीका
यह भी पढ़ें: पत्नी की प्रेमी से शादी कराने वाला शख्स बोला, “मेरठ हत्याकांड से डर गया था”
यह भी पढ़ें: मौत होते ही फरार हुआ लव मैरिज वाला पति, 3 दिन सड़ता रहा बीवी का शव, यूपी पुलिस ने निभाया ‘फर्ज’

Editor in Chief