
उत्तरप्रदेश
आगरा/स्वराज टुडे: प्रेम विवाह का एक ऐसा अंजाम आगरा में देखने को मिला, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. पांच साल पहले अपने घरवालों से बगावत कर संजू ने जितेंद्र से शादी की थी. इसके बाद वो अपने घरवालों से अलग हो गई थी.
लेकिन शादी के पांच साल बाद अचानक संजू का शव फंदे से लटकता मिला. पत्नी के शव को छोड़कर पति फरार हो गया. इसके बाद महिला के परिजनों ने भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया. ऐसे में यूपी पुलिस को बीच में आना पड़ा.
आगरा के जगदीशपुरा के बोदला, नई आबादी में रहने वाली संजू ने पांच साल पहले जितेंद्र से लव मैरिज की थी. शायद के पांच साल बाद महिला का शव उसके ससुराल में फंदे पर झूलता मिला. महिला का शव छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और उसके बाद संजू के घरवालों को उसका शव सौंप दिया. लेकिन बाद में उन्हें जानकारी मिली कि तीन दिन होने को आए लेकिन शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस ने मिसाल पेश करते हुए शव को ना सिर्फ कंधा दिया बल्कि महिला को न्याय दिलवाने के लिए भी पहल की.
जिद पर अड़े थे परिजन
दरअसल, मृतका के परिजनों का कहना था कि जब तक संजू के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होगा, वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. ऐसे में जगदीशपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाने में मदद की. इसके बाद परिजनों ने कहा कि शव को मुखाग्नि पति या उसका बेटा देगा. ऐसे में पुलिस ने संजू के बेटे को उसके एक रिश्तेदार के घर से बरामद किया. पुलिस ने शव को कंधा देकर श्मशान तक पहुंचाया, जहां संजू के बेटे ने अपनी मां को मुखाग्नि दी.
सड़ रहा था शव
शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को 26 मार्च को ही दे दिया गया था. लेकिन उन्होंने अंतिम संस्कार नहीं करवाया. इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंचे. समझा-बुझाकर अंतिम यात्रा निकाली गई. सड़क पर कई पुलिसकर्मियों ने शव को कंधा दिया. अभी संजू का पति और ससुराल वाले फरार चल रहे हैं. लेकिन शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन की काफी तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में खौफनाक कांड, दीवान के अंदर मिली महिला की सड़ी-गली लाश, मकान मालिक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: सुकमा के पहाड़ों में भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली मार गिराए
यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस किले में आज भी भटकती है आत्मा ! जानिए क्या है इसका रहस्य

Editor in Chief