मध्यप्रदेश
इंदौर/स्वराज टुडे: कृषि भूमि पत्रिका के नवसंस्करण के विमोचन अवसर पर उक्त वक्तव्य संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार सदस्य – डॉ भरत शर्मा ने दिए। आपने कहा कि भारतीय संस्कृति में कृषि केवल जीविकोपार्जन का साधन नहीं, बल्कि जीवन पद्धति का हिस्सा रही है । भारत की आत्मा गांवों में बसती है, और गांवों का जीवन कृषि में। किसान का सम्मान करना, कृषि उपक्रम को सशक्त बनाना और उसकी कृषि एवं ग्रामीण परंपराओं को संरक्षित करना राष्ट्र की प्राथमिकता है । किसान उत्पादक संगठन (FPOs) और सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों की आय और बाजार तक पहुंच बढ़ रही है।
कृषि भूमि के प्रबंध संपादक सुबोध मिश्रा ने अपनी मासिक पत्रिका के विमोचन अवसर पर डॉ भरत शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी का सम्मान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी ने कहा कि कृषि अब व्यवसाय के स्वरूप में जैविक खेती, फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, निर्यात और एग्री-टेक के माध्यम से कृषि एक बड़े उद्योग का रूप ले रही है। डेयरी, मत्स्य पालन, और बागवानी नए रोजगार के क्षेत्र खोल रहे हैं।
इस अवसर पर कृषि भूमि पत्रिका के प्रबंधन मंडल के सदस्य, उद्योगपति राकेश खंडेलवाल, वीरेंद्र पुराणिक, शिक्षाविद राजीव झालानी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: गाय से टकराते ही बाइक में विस्फोट कैसे हो गया? जीजा-साले के चीथड़े उड़े, लखनऊ में ‘मौत का सामान’ बना काल
यह भी पढ़ें: ‘देखना था कि मेरे मरने पर कितने लोग आते हैं’, रिटायर्ड सैनिक ने अपनी ही शवयात्रा निकलवाई, भोज भी कराया
यह भी पढ़ें: राजस्थान में फर्जी रिटायर्ड सैनिकों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, FCI में कर रहे थे गार्ड की नौकरी























