Featuredकोरबा

देर रात दो ट्रांसपोर्टरों के बीच हुए गैंगवार में एक की मौत, थानेदार की अनुपस्थिति में एसपी ने खुद संभाला मोर्चा

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा-पाली/स्वराज टुडे: एसईसीएल की सरायपाली खदान में शुक्रवार रात हुए गैंगवार में घायल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस घटना को लेकर पूरे पाली क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है और पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी को थाना में पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। दूसरी तरफ घटनाक्रम के बाद से थाना प्रभारी विनोद सिंह पूरे समय नदारद नजर आए।

इस मामले में मृतक के भाई ने घटनाक्रम सहित नामजद शिकायत थाना में दर्ज कराया है। उसने कहा है कि अब इस आग में पूरा कोरबा जलेगा।आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक रोहित जायसवाल का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

इस पूरे घटनाक्रम व हत्या में पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह और सरायपाली के सब एरिया मैनेजर चौहान को भी जिम्मेदार ठहराते हुए इन पर भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह को निलंबित कर दिया है। इस घटना में 16 लोगों FIR दर्ज किए गए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगभग 6 टीमों का गठन कर उन्हें रवाना कर दिया गया है। साइबर सेल की टीम भी आरोपियों को ट्रैक करने में जुटी है। वहीं इस सनसनीखेज वारदात को लेकर इलाके में भारी दहशत व्याप्त है

यह भी पढ़ें: झूले पर बैठकर अश्लील हरकत कर रहा था प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने देखा तो पहले जमकर कूटा फिर पकड़कर करा दी शादी

यह भी पढ़ें: सातवीं के छात्र ने आठवीं के छात्र को मारा चाकू, स्कूल में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें :  राशिफल 19 मार्च 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

यह भी पढ़ें: भाई जैसा दोस्त ही भगा ले गया बीवी, पीड़ित पति ने कहा- ‘अच्छा हुआ पत्नी भाग गई, वरना मेरी भी लाश ड्रम में मिलती’

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button