
बिहार
मुजफ्फरपुर/स्वराज टुडे: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में खुलेआम इश्क के नाम पर अश्लील हरकत करने का अंजाम पकड़ौआ विवाह के रूप में सामने आया है। दरअसल, यहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए चुपके से भाई के ससुराल पहुंच गया।
यहां से दोनों मेला घूमने चले गए। मेले में दोनों ने खूब मौज मस्ती की। इसके बाद मेले में ही लगे झूले पर बैठकर दोनों इश्क फरमाने लगे। झूले पर ही दोनों अश्लील हरकतें करने लगे।
इसी बीच ग्रामीणों की नजर उन दोनों पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों ने झूला रुकवाकर दोनों को नीचे उतारा। फिर उन्होंने लड़के की जमकर पिटाई कर दी। वहीं इस मामले की सूचना लड़की के परिवार वालों को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों की आपसी सहमति से हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई।
पूरा मामला जजुआर पंचायत के उफरौली गांव का बताया जा रहा है। गांव वालों के मुताबिक युवक विजय कुमार और लड़की रंगीली कुमारी के बीच करीब आठ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
ग्रामीणों ने कराया पकड़ौआ विवाह
बताया जा रहा है कि रंगीली कुमारी के पिता का देहांत हो चुका है। वह काफी गरीब परिवार से आती है। रंगीली चार बहनों में सबसे छोटी है। वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज जाने के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर फोन पर बात होने लगी। प्यार परवान पर चढ़ा और फिर उन्होंने फोन पर ही मेला घूमने का प्लान बनाया। इसके बाद मेले में दोनों की हरकतों के बाद ग्रामीणों ने दोनों की पकड़कर शादी करा दी। फिलहाल इस पकड़ौआ शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।
यह भी पढ़ें: सातवीं के छात्र ने आठवीं के छात्र को मारा चाकू, स्कूल में मचा हड़कंप

Editor in Chief