Featuredदेश

सातवीं के छात्र ने आठवीं के छात्र को मारा चाकू, स्कूल में मचा हड़कंप

उत्तरप्रदेश
बलिया/स्वराज टुडे: बलिया में एक नाबालिग छात्र ने स्कूल में बड़ी वारदात कर सनसनी फैला दी है। सडीह कस्बे में स्थित जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को सातवीं के छात्र ने आठवीं के छात्र को चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं घायल छात्र को गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

कस्बा के वार्ड नंबर तीन निवासी कृष्णा वर्मा का 14 वर्षीय पुत्र रवि जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता है। शुक्रवार को उसका कस्बे के ही एक मोहल्ला निवासी कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। स्कूल में परीक्षा देने के लिए रवि जैसे ही पहुंचा, वहां पहले से मौजूद आरोपी छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। कमर के पास चाकू लगने से रवि लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसकी चीख सुनकर शिक्षक और आसपास के लोग भागते हुए पहुंचे और घायल छात्र को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।

बीईओ बांसडीह सुनील चौबे का कहना है कि स्कूल के कक्षा सातवीं के छात्र ने कक्षा आठवीं के छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया है। गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायल छात्र का डाॅक्टरों की देखरेख् में इलाज चल रहा है।

थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है। पीड़ित छात्र का बयान लेने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आरोपी छात्र ने उस पर क्यों जानलेवा हमला किया। वहीं आरोपी छात्र की भी तलाश की जा रही है ।

यह भी पढ़ें :  राताखार सहित खदान क्षेत्र की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने की हुई शिकायत, जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्या

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: शराब शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी: 1 अप्रैल से 4 फीसदी सस्ती होगी अंग्रेजी शराब, 120 रुपए में मिलेगी गोवा; देखें नई रेट लिस्ट

यह भी पढ़ें: अल्लाह ने बरसाया ये कैसा कहर! मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ने गए थे मुस्लिम, तभी आया जबरदस्त भूकंप और बिछ गई लाशें, पीएम मोदी ने कहा भारत हर संभव मदद देने को तैयार

यह भी पढ़ें: सड़क पर नमाज को लेकर घमासानः बीजेपी ने रोक लगाने की मांग की तो AIMIM ने किया पलटवार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button