
बिहार
पटना/स्वराज टुडे: पटना के एशिया अस्पताल की संचालिका डॉ सुरभि राज की हत्या के तीन दिन बाद मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तकनीकी जांच और साक्ष्य संकलन में अधार पर मृतका के पति और अस्पताल में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता की बात कही है.
इस हत्याकांड में एशिया अस्पताल के मालिक और मृतिका के पति और देवर समेत एक महिला कर्मचारी और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.
पति राकेश रोशन और उनके छोटे भाई गिरफ्तार
इस संबंध में पटना सिटी कस सहायक पुलिस अधीक्षक-1 अतुलेश झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सुरभि के पति, देवर और अस्पताल के तीन स्टाफ शामिल हैं. बता दें, डॉ. सुरभि के पति राकेश रोशन 3 भाई हैं. पुलिस ने राकेश और सबसे छोटे भाई अतुल को गिरफ्तार किया है. मंझला भाई मुन्ना प्रॉपर्टी डीलर है. मामले की जांच के दौरान अपराध स्थल से लैपटॉप, विभिन्न सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किए गए और मृतक सुरभि राज का गोली लगा मोबाइल फोन और एक अन्य गिरफ्तार मसूद आलम के प्रस्तुत ईवीआर को गिरफ्तार राकेश रोशन के पास से बरामद किया गया.
डॉ सुरभि राज को मारी गई थीं 7 गोलियां
अस्पताल की संचालिका डॉ सुरभि राज को 7 गोलियां मारी गई थीं. इस घटना ने पूरे बिहार को हिलाकर रख दिया था. 22 मार्च को 4 बजे शाम में अज्ञात अपराधी अस्पताल में घुसे और सुरभि राज को गोलियों से छलनी कर दिया था. अस्पताल के गार्ड वीरेंद्र के मुताबिक अपराधी मुख्य द्वार से नहीं बल्कि दूसरे रास्ते से अंदर दाखिल हुए थे और हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले को चुनौति और तत्पर्यता से लिया, जिसकी वजह से 3 दिन के अंदर ही मामले का खुलासा हो गया. अब पुलिस हत्या के इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें: निकाह के बाद पति निकला फर्जी डॉक्टर, फिर सुनाया फरमान दहेज लाओ वरना जेठ करेगा ये काम….

Editor in Chief