छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भू विस्थापित लंबोदर श्याम कौशिक सभी साथियों से अपील करते हुए कहा कि कब तक सोओगे साथियों, जागो जागो भारत माता पुकार रही है । 5 जून को कुसमुंडा और गेवरा खदान में आयोजित महा हड़ताल में सभी भूविस्थापित साथी अनिवार्य रूप से शामिल हों। लंबोदर कौशिक ने कहा कि हम लोगों को एसईसीएल अधिकारियों द्वारा गुमराह एवं शोषण किया जा रहा है
हम लोगों को कई वर्षों से ऑफिस का चक्कर लगवा रहे हैं। जमीन लेते वक्त बड़ी बड़ी बातें करते हैं कि मुआवजा देंगे नौकरी देंगे ।लेकिन सच्चाई ये है कि रोजगार के नाम से हमसे छल किया जा रहा है। ऐसे लोग भी हैं जो फर्जी डिग्री के आधार पर SECL में नौकरी कर रहे हैं वही जो वास्तविक हितग्राही है उन्हें आज तक नौकरी नहीं मिली है । अगर अब भी हम शांति से बैठे रहे तो हम तो बर्बाद हो ही रहे हैं, हमारे बच्चों का भविष्य भी बर्बाद हो फ्बएगा। अब बदलाव का समय आ गया है। अनुनय विनय करने का वक़्त अब चला गया है। सड़क की लड़ाई लड़ने का वक़्त आ गया है । लिहाजा सभी भूमि स्थापितों से अपील है कि वह 5 जून को आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन और हड़ताल में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं ।
यह भी पढ़ें:लकड़ी तस्करों का आतंक, डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, अस्पताल में इलाज जारी
यह भी पढ़ें:13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को भगा ले गया कोचिंग सेंटर का संचालक, परिजनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप
यह भी पढ़ें:ड्रोन में नजर आई थी राजा के पैरों की तस्वीर, हत्या का केस दर्ज करेगी पुलिस