महिला टीआई ने पूर्व एसपी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सनसनीखेज आरोपों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का मामला गर्माया हुआ है और अब फिर एक पूर्व एसपी पर दुष्कर्म के आरोप ने PHQ में सनसनी फैला दी है।

प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे में अब महज 24 घंटे बचे हैं, लेकिन इससे पहले पुलिस विभाग में सामने आया मी टू प्रकरण तेजी से तूल पकड़ रहा है। बस्तर संभाग के एक जिले में कार्यरत रही महिला टीआई ने पूर्व पुलिस अधीक्षक पर यौन उत्पीड़न और दबाव बनाकर प्रमोशन दिलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतें पुलिस मुख्यालय पहुंच चुकी हैं और मामला अब शासन स्तर तक पहुंच गया है।

सूत्रों के अनुसार महिला टीआई ने हाल ही में रायपुर आकर वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है। महिला का आरोप है कि पूर्व एसपी के दबाव में उसे होमगार्ड से टीआई पद तक लाया गया और इस दौरान व्यक्तिगत संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। महिला ने कहा कि अब जब उसने दूरी बनाने की बात कही तो उसके खिलाफ कार्रवाई और बदनाम करने की कोशिशें शुरू कर दी गईं।

इधर महिला के पति ने भी पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। पति ने अधिकारियों को दिए आवेदन में कहा कि वह कई महीनों से दौड़ लगा रहा है और कार्रवाई न होने की स्थिति में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शिकायत पर शुरुआती स्तर पर दस्तावेजों और बयान की जांच चल रही है। अधिकारी ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फैसला टॉप लेवल से होगा।वहीं विभाग में चर्चा है कि आरोपी अधिकारी फिलहाल एक महत्वपूर्ण रेंज में पदस्थ हैं और उनका प्रभाव काफी माना जाता है। इसी वजह से जांच की दिशा पर सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा तैयारियों में पुलिस मुख्यालय पहले से व्यस्त है। ऐसे में विभाग के भीतर उभरा यह मी टू विवाद सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों के लिए चुनौती बन गया है।आने वाले 24 घंटे में इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान या जांच समिति की घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़ें :  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली जुजुत्सु प्लेयर रोहिणी कलम ने की खुदकुशी, जाँच में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल रहा है सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने भी इस मामले में X पर पोस्ट करके प्रशासनिक हलकों में उथल-पुथल मचा दी है।

यह भी पढ़ें: डॉग स्क्वाड ‘टोनी’ ने फिर कर दिखाया कमाल, 45 किलोमीटर दूर जाकर ढूंढ निकाला नीलम का शव

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में ASI की निर्मम हत्या, ऑर्केस्ट्रा डांसर से था संबंध, सीवान पुलिस का बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: फिर लगा खाकी पर दाग: लखनऊ में दो लाख घूस लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार, गैंगरेप से नाम हटाने को मांगी थी रिश्वत

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -