Featuredदेश

दंगाइयों के डर से चीख रहे थे बच्चे और महिलाएं, सब कुछ जलाकर ख़ाक कर गए टोपी वाले और पुलिस के आने के इंतजार में दुपके रहे हिंदू..!

नागपुर/स्वराज टुडे:  मुग़ल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और गहरा हो गया है। नागपुर में सोमवार रात में बवाल हो गया। उपद्रवदियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए हमला बोल दिया। कई गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इस मामले में स्थानीय हिंदुओं का बयान सामने आ रहा है।

क्या बोल रहे स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि वो लोग 200-300 के झुंड में आये। यहां पर मंत्रणा करके हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने पत्थर मारने शुरू कर दिए। वहां पर मौजूद जितनी गाड़ियां थीं, उसमें आग लगा दी। जब लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो उनके सिर पर पत्थर मारे। महिलाएं और बच्चें घर में छुप गए। एक अन्य व्यक्ति का कहना था कि उन्होंने एक-एक करके बाइक रखी और सबमें आग लगा दी। लोगों का कहना है कि हमने पुलिस को इन्फॉर्म किया था लेकिन उन्होंने समय पर जवाब नहीं दिया। मुस्लिम भीड़ उनपर हमला करती रही और सब खामोश होकर ये सब देखते रहे।

https://x.com/Inkhabar/status/1901872284207288335?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1901872284207288335%7Ctwgr%5Ee740a3c08adaffd6b020cf158037a9394d809a39%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

भाजपा विधायक का बड़ा दावा

नागपुर सेंट्रल से भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने आज हिंसा प्रभावित क्षेत्र हंसपुरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना पहले से तय किया गया था। कल सुबह एक आंदोलन के बाद गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में घटना घटी, फिर सब कुछ सामान्य रहा। शाम में भीड़ सिर्फ़ हिंदुओं के घरों और दुकानों में घुस गई। पहले सभी कैमरे तोड़ दिए गए और फिर हथियारों के साथ हिंसा की गई। ये सब पहले से तय दिख रहा है।

यह भी पढ़ें :  वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ दीपावली की रात थाने के भीतर हुई मारपीट के विरोध 6 नवंबर को पत्रकार करेंगे धरना प्रदर्शन

पुलिस ने नहीं दिया साथ

भाजपा विधायक ने आगे कहा कि मैं सीएम फड़णवी से भी बात करूँगा। उपद्रवियों की तस्वीरें डीवीआर में हैं। हम ये सभी चीज पुलिस को देंगे। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कल पुलिस हिंदू नागरिकों के साथ खड़ी नहीं थी। बता दें कि उपद्रवियों ने रात में कई घरों पर पथराव किया और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। उन्होंने पुलिस पर भी हमला किया गया। DCP निकेतन कदम पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिसमें वो घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: सांप को पकड़कर गले में डाला, फोटो भी खिंचवाए…डसने से युवक की मौत

यह भी पढ़ें: पुलिस ने कंटेनर से जब्त किया लगभग एक करोड़ का 500 किलो गांजा

यह भी पढ़ें: औरंगजेब का पुतला फूंकने से कट्टरपंथियों को लगी मिर्ची, पूरे शहर में की आगजनी, जानें नागपुर हिंसा की पूरी कहानी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button