Featuredकोरबा

पुलिस ने कंटेनर से जब्त किया लगभग एक करोड़ का 500 किलो गांजा

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ का पड़ोसी राज्य गांजा तस्करी के लिए कॉरीडोर बना हुआ है। कोरबा  जिले की पुलिस ने कई महीनों के बाद बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक उड़ीसा से गांजा लोड कर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे कंटेनर को पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में पकड़ा है। कंटेनर से 500 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से गांजा तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी। इस  सूचना के आधार सोमवार को कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर उक्त कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली गयी तो उसमें भारी मात्रा में गांजा लोड था, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। देर रात तक पुलिस द्वारा जब्त गांजे का वजन कर इस मामले में कागजी कार्रवाई पूरी की गयी।

यह भी पढ़ें: औरंगजेब का पुतला फूंकने से कट्टरपंथियों को लगी मिर्ची, पूरे शहर में की आगजनी, जानें नागपुर हिंसा की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर से हाई-प्रोफाइल हत्या: मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें: वक्फ विवाद पर CAA-NRC जैसे राष्ट्रव्यापी विरोध की तैयारी, मुसलमानों का ‘भ्रम’ दूर करना जरूरी

यह भी पढ़ें :  राशिफल 11 जनवरी 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button