
उत्तरप्रदेश
शाहजहांपुर/स्वराज टुडे: शाहजहांपुर के बंडा में कच्चे घर में निकले सांप को पकड़कर गले में डालने के बाद उससे खिलवाड़ करना मोहल्ला ताजपुर निवासी 25 वर्षीय मुकेश के लिए जानलेवा साबित हुआ। सांप ने उसे डस लिया।
सर्पदंश से अचेत होने पर परिजन इलाज कराने के बजाय उसकी झाड़-फूंक कराने लगे। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। गले में सांप डालकर घूमते युवक का वीडियो वायरल हुआ है।
रामसागर के मकान में रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे सांप निकल आया, जिसे उनके पुत्र मुकेश ने पकड़ लिया। इस के बाद वह सांप को अपने गले में डालकर गांव के बच्चों और किशोरों को दिखाने लगा। आसपास में घूमकर फोटो भी खिंचवाए। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया।
झाड़-फूंक कराते रहे परिजन
कुछ मिनट बाद ही मुकेश की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सीएचसी लेकर जाने के बजाय देसी उपचार और झाड़-फूंक करने वाले के झाले पर लेकर गए, जहां सर्पदंश वाले स्थान पर जड़ी-बूटी का लेप लगाकर उन्हें लौटा दिया गया।
घर में कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। शाम छह बजे तक मुकेश के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था।
सर्पदंश पर ये करें
● जिस अंग पर सांप डसे उसे चलाएं या फिराएं नहीं, स्थिर कर दें।
● वहां पर चीरा नहीं लगाएं। घबराएं नहीं। इससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना रहती है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 20 प्रतिशत सांप जहरीले होते हैं। इसमें कोबरा, करैत और पिटवाइपर सांप शामिल हैं। इसका लाभ झाड़-फूंक वाले उठाते हैं। सांप डसे तो तुरंत सरकारी अस्पताल में उपचार कराना चाहिए, जिससे पीड़ित की जान बच सकती है।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने कंटेनर से जब्त किया लगभग एक करोड़ का 500 किलो गांजा
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर से हाई-प्रोफाइल हत्या: मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या

Editor in Chief