Featuredछत्तीसगढ़

सावधान! बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को शातिर ठग कर रहे कॉल, पास कराने के नाम पर मांग रहे पैसे

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई है. लेकिन परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता खत्म नहीं हुई है. अब वे परिणाम को लेकर कश्मकश में है. ऐसे में छात्रों और अभिभावकों के मनोदशा को भांप कर शातिर ठग कॉल कर परीक्षा में पास करने के नाम पर उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने चर्चा में बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि लोगों के पास फर्जी कॉल जा रहा है. परीक्षा परिणाम सुधारने या पास करने के नाम पर उनसे पैसे की माँग की जा रही है. इसके साथ ही अधिकारियों को छात्रों और उनके अभिभावकों को आगाह किया कि बोर्ड परीक्षा में पास कराने के फोन कॉल के झांसे में ना फंसे. ऐसा फोन कॉल आने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करें.

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के फोन कॉल से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का कोई संबंध नहीं है. पेरेंट्स और अभ्यार्थी इस तरह के फर्जी कॉल में न फंसे, सतर्क रहे.

IMG 20250331 WA0041

हाल में ही बोर्ड परीक्षा समाप्त हुआ है. बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है. ठगों द्वारा फर्जी काल के माध्यम से इसका फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है. उत्तर पुस्तिका जांच केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है CCTV केंद्र की निगरानी में जाँच जारी है किसी प्रकार की गड़बड़ी संभव नहीं. बता दें कि प्रदेश में छह लाख से ज़्यादा विद्यार्थियों दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत है.

यह भी पढ़ें :  बजाज फाइनेंस ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें: ‘मुंह बंद रखो वरना कटवाकर नीले ड्रम में भरवा दूंगी’ आशिक के साथ रंगे हाथों पकड़ाई पत्नी तो इंजीनियर पति को दी धमकी

यह भी पढ़ें: लोग मंदिर में प्रसाद चढ़ाते हैं, इन मां बाप ने अपने एक माह के बच्चे को ही चढ़ा दिया, जाने क्यों ?

यह भी पढ़ें: आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से टेंशन में रेप पीड़िता का परिवार, पिता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकता है

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button