Featuredदेश

‘मुंह बंद रखो वरना कटवाकर नीले ड्रम में भरवा दूंगी’ आशिक के साथ रंगे हाथों पकड़ाई पत्नी तो इंजीनियर पति को दी धमकी

उत्तरप्रदेश
गोंडा/स्वराज टुडे: मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला अभी तक शांत हुआ नहीं कि देशभर से ऐसे अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्यों में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पत्नियां ने अपने पति को काटकर नीले ड्रम में भर देने की धमकिंयां दे रहीं हैं।

इस घटना के बाद बाजार में नीले ड्रम की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला अब गोंडा जिले से सामने आया है, जहां पत्नी ने इंजीनियर पति को काटकर नीले ड्रम में भरने की धमकी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुशवाहा गोंडा के जल निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। धमेंद्र की शादी माया मौर्य नाम की युवती से हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने 2016 में प्रेम विवाह किया था। वहीं, अब दोनों के रिश्तों में दरार आ गई है। दोनों के विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें माया अपने पति धर्मेद्र को पीटते हुए नजर आ रही है।

धर्मेंद्र कुशवाहा की मानें तो उन्होंने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्या से प्रेम विवाह किया था। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से तीन चार पहिया वाहन खरीदे और उसकी किश्तें चुकाते रहे। कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2022 में माया के नाम से जमीन खरीदी और मकान निर्माण का ठेका उसके रिश्तेदार नीरज मौर्या को दिया। इस दौरान माया अपने रिश्तेदार के करीब आ गई और कोविड-19 काल में नीरज की पत्नी की मौत के बाद उनके संबंध और प्रगाढ़ हो गए।

यह भी पढ़ें :  वाशिंग मशीन में करप्टेड जाते हैं, उधर से निष्कलंक होकर निकलते हैं : ज्योत्सना; जब जरूरत थी तब कहां थीं सरोज पाण्डेय, जनता का 12 करोड़ कहां छिपा कर रखा था...?

कुशवाह ने दावा किया कि उसने 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। यहां जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई। माया बाद में 25 अगस्त 2024 को नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई। वह 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई। इसके अलावा महिला द्वारा पति को वाइपर से पीटन का वीडियो भी सामने आया है।

कुशवाहा ने इस संबंध में 1 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई। 29 मार्च 2025 को माया ने उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी और जब उसने विरोध किया तो उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर मां और बेटे दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने कुशवाह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि इस दौरान माया ने कहा कि अगर ज्यादा बोलोगे तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी।

यह भी पढ़ें: लोग मंदिर में प्रसाद चढ़ाते हैं, इन मां बाप ने अपने एक माह के बच्चे को ही चढ़ा दिया, जाने क्यों ?

यह भी पढ़ें: आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से टेंशन में रेप पीड़िता का परिवार, पिता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकता है

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, जमशेदपुर में यूपी STF ने मिट्टी में मिलाया 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button