जमीन दलालों की दबंगई, एक शिक्षक की जमीन पर पुलिस की मौजूदगी में जबरन कब्जा करने की कोशिश

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: बिलासपुर जिले के तोरवा निवासी हर्ष मतलानी और पियूष गंगवानी और उसके साथियों के द्वारा ग्राम नगपुरा मे आज अपने सहयोगियो के साथ एक शिक्षक सुरेश कौशिक की जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही थी ।

IMG 20251101 182059

पीड़ित शिक्षक सुरेश कौशिक की सूचना पाकर मौके पर पुलिस तो पहुंची लेकिन दबंगों पर उनके समझाने का भी कोई फर्क नहीं पड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भु माफिया हर्ष मतलानी और पियूष गंगवानी किस प्रकार दबंगई से दूसरे के स्वामित्व की जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है।  इनके द्वारा पूर्व मे भी जमीन कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा चूका है जिस पर कामयाब ना होने उल्टा जमीन मालिक के ऊपर ही झूठी FIR दर्ज करा दी गयी थी |

IMG 20251101 184847

मजेदार बात ये है कि शिक्षक सुरेश कौशिक की जमीन का सीमांकन 3-11-25 कों है और इन दबंगो द्वारा दो दिन पूर्व ही कब्जे की कोशिश की गयी है, भू मालिक के द्वारा इन दबंगो की शिकायत थाना और पुलिस अधीक्षक से की गयी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: जिले में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे मुख्य अतिथि, दिलीप षड़ंगी व अलका चंद्राकर देंगी अपनी प्रस्तुति

यह भी पढ़ें: ‘हमें डर लगता है… इसलिए जाना चाहते हैं’, MP में मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंदू परिवारों का पलायन, मकान बिकवाने की लगाई गुहार

यह भी पढ़ें: 95 साल के बुजुर्ग पर ‘दबंगई’ का था आरोप, पेशी पर बुलाया गया तो मजिस्ट्रेट और वकीलों के उड़े होश

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -