छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: बिलासपुर जिले के तोरवा निवासी हर्ष मतलानी और पियूष गंगवानी और उसके साथियों के द्वारा ग्राम नगपुरा मे आज अपने सहयोगियो के साथ एक शिक्षक सुरेश कौशिक की जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही थी ।

पीड़ित शिक्षक सुरेश कौशिक की सूचना पाकर मौके पर पुलिस तो पहुंची लेकिन दबंगों पर उनके समझाने का भी कोई फर्क नहीं पड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भु माफिया हर्ष मतलानी और पियूष गंगवानी किस प्रकार दबंगई से दूसरे के स्वामित्व की जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है। इनके द्वारा पूर्व मे भी जमीन कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा चूका है जिस पर कामयाब ना होने उल्टा जमीन मालिक के ऊपर ही झूठी FIR दर्ज करा दी गयी थी |

मजेदार बात ये है कि शिक्षक सुरेश कौशिक की जमीन का सीमांकन 3-11-25 कों है और इन दबंगो द्वारा दो दिन पूर्व ही कब्जे की कोशिश की गयी है, भू मालिक के द्वारा इन दबंगो की शिकायत थाना और पुलिस अधीक्षक से की गयी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: 95 साल के बुजुर्ग पर ‘दबंगई’ का था आरोप, पेशी पर बुलाया गया तो मजिस्ट्रेट और वकीलों के उड़े होश
























