शाहजहांपुर/स्वराज टुडे: यूपी के शाहजहांपुर में शुक्रवार की देर शाम बवाल हो गया। फेसबुक पर पैगम्बर साहब और कुरआन पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए पोस्ट के बाद शुक्रवार की देर शाम पूरे शहर में तनाव का माहौल बन गया।
मुस्लिम समाज के पांच हजार से अधिक लोगों ने सदर थाने का घेराव कर लिया। कानून व्यवस्था बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को संभाला। वहीं टिप्पणी करने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप
जानकारी के अनुसार शहर के केके दीक्षित नामक युवक ने पैगम्बर साहब और कुरआन पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए फेसबुक पर भद्दी-भद्दी गालियां लिख दीं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर फैलते ही मुस्लिम समाज में आक्रोश भड़क उठा। विरोध स्वरूप मुस्लिम समाज के कुछ युवकों ने भी देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। धीरे-धीरे मामला गरमाता गया और अंदर ही अंदर रणनीति बनाकर हजारों लोग सदर थाने की ओर कूच कर गए। देखते ही देखते सदर थाने का घेराव कर लिया गया।
थाने में आरोपी युवक पर हमला करने की कोशिश
गुस्साए लोग आरोपी युवक को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। थाने के अंदर आरोपी केके दीक्षित को देख भीड़ और उग्र हो गई। थाने गेट पर ‘सौंप दो-सौंप दो आरोपी को सौंप दो’ के नारे गूंजने लगे। भीड़ का दबाव बढ़ता गया और लोगों ने थाने में घुसकर आरोपी को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगे। इस दौरान सदर थाने के आसपास की सड़कें पूरी तरह जाम हो गईं। दुकानदारों ने तेजी से शटर गिरा दिए, होटल और रेस्त्रां मालिकों ने भी अपने-अपने दरवाजे बंद कर दिए। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को काफी देर तक समझाने की कोशिश की। यहां तक कि मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं को भी बुलाकर माहौल शांत कराने का प्रयास हुआ, लेकिन गुस्साई भीड़ आरोपी को पुलिस हिरासत से निकालने पर अड़ी रही। कानून व्यवस्था पर खतरा बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला। जब स्थिति काबू से बाहर जाती दिखी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज होते ही इधर-उधर भागते दिखे प्रदर्शनकारी
लाठीचार्ज होते ही भीड़ तितर-बितर हो गई। थाने और आसपास की सड़कों पर भगदड़ का माहौल बन गया। मौके पर एक हजार से अधिक जोड़ी चप्पलें बिखरी पड़ी दिखीं। 50 से अधिक बाइकों को भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच एक युवक के पैर में चोट भी लग गई जो घटनास्थल पर कराहते हुए देखा गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार और सीओ सदर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार बाइक और अन्य वाहन थाने क्षेत्र से हटवाने की अपील की जाती रही। रात साढ़े दस बजे तक सदर थाने के आसपास मुस्लिम समाज के लोगों का जमावड़ा रहा। पुलिस की सख्ती और लाठीचार्ज के बाद हालात धीरे-धीरे काबू में आ सके। हालांकि देर रात तक तनाव बरकरार रहा।
पुलिस की अफवाहों से दूर रहने की अपील
शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया, एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से शहर में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की थी। उसपर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पोस्ट डिलिट करा दी गई है। शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम है। लोगों को अफवाहों से दूर रहने की जरूरत है। शहर का माहौल बिल्कुल ठीक है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान भीड़ में घुसा ट्रक, हादसे में 8 लोगों की मौत

Editor in Chief






