व्यवसायी से 30 लाख रुपये लूट मामले में कुरियर कंपनी का कर्मी निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने चार को दबोचा, 10 लाख बरामद

- Advertisement -

झारखंड
जमशेदपुर/स्वराज टुडे: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने चार सितंबर को गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये लूट मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 10 लाख, 69 रुपये, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार, पिस्तौल और चार मोबाइल की बरामदगी की गई है।

वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार पांडेय ने शुक्रवार को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी का गठन किया गया था। टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसके बाद अपराधियों की पहचान की गई। तकनीकी सेल की भी मदद ली गई। अलग-अलग इलाके से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें राकेश कुमार उर्फ पकौड़ी, कमलेश दुबे, सुधीर बेहरा और गणेश कुंभकार शामिल है। कदमा रानीकुदर निवासी कमलेश दुबे जो कुरियर कंपनी में काम करता है ने ही पकौड़ी को जानकारी दी थी कि कारोबारी कब कब रुपये लेकर बैंक जाता है।

इसी जानकारी के बाद पकौड़ी ने साथियों की मदद से लूट की योजना तैयार की। फिर रेकी कर घटना को अंजाम दिया। रुपये भरा बैग राकेश उर्फ पकौड़ी ने ही कारोबारी साकेत अगिवाल से छीना था। उसके बाद हवाई फायरिंग भी उसी ने ही की थी। कमलेश दूबे बिष्टुपुर में एचडीएफसी बैंक के आसपास एक कूरियर कंपनी में काम करता है।

गौरतलब है कि बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर-2 निवासी एवं हिन्दुस्तान लीवर के एजेंसी संचालक साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये की लूट इनोवा सवार चार अपराधियों ने कर ली थी।

यह भी पढ़ें :  टूर पर थाईलैंड गया भोपाल का अंकित साहू समुद्र में डूबा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग

यह भी पढ़ें: कार के ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे सेना के मेजर की मौत, दो घंटे एक ही स्थिति में बैठे देख लोगों ने दी पुलिस को सूचना

यह भी पढ़ें: बेवफाई की खौफनाक सजा…धड़ से अलग किया पत्नी और उसके प्रेमी का सिर, फिर दोनों का सिर लेकर पति पहुंचा सेंट्रल जेल

यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो मामला: बीजेपी नेता के खुदकुशी के प्रयास के बाद सामने आयी वीडियो में नजर आ रही युवती,​ किया बड़ा खुलासा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -