मध्यप्रदेश
रीवा/स्वराज टुडे: कमलापति सुपरफास्ट ट्रेन में कीमती सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों की यात्रियों ने जमकर धुनाई कर दी। घटना 20 नवंबर की बताई जा रही है जिसका वीडियो अब सामने आया है।
ट्रेन में चोर पकड़े गए
:यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों का कीमती सामान चोरी करने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को पहले तो एक यात्री की चांदी की चैन चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके बाद अन्य यात्रियों ने भी चोरों पर हाथ साफ किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पकड़े गए चोर खुद को गंज बसौदा का निवासी बता रहे थे।
यात्रियों ने की जमकर पिटाई
ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने चोरी गया सामान मौके पर ही चोरों से बरामद कर लिया। इस दौरान यात्रियों ने उनकी जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के दौरान जब ट्रेन मैहर स्टेशन पर पहुंची, तो मौका पाकर तीनों चोर पिटाई से बचने के लिए ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना की शिकायत जीआरपी में दर्ज नहीं कराई गई, जिससे मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें:नकली नोट मामले में मस्जिद का मौलाना तो निकला प्यादा, ये डॉक्टर है असली मास्टरमाइंड

Editor in Chief






