जिस डॉ. शाहीन के पास से मिली AK-47, वो तो निकली UPSC की चैंपियन, जिस डॉक्टर के घर पर पड़ा छापा, वह इसका निकला भाई

- Advertisement -

कानपुर/स्वराज टुडे: हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच बड़ी जानकारी यह मिली है कि जिस डॉक्टर शाहीन के पास एके-47 मिली, वो कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात रह चुकी है.

डॉ. शाहीन का लोक सेवा आयोग से चयन हुआ था. फिर साल 2009-2010 के बीच कन्नौज में राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए तबादला हो गया. फिर साल 2013 में मेडिकल कॉलेज कानपुर से अचानक बिना सूचना दिए अनुपस्थित हो गयी. इसके बाद शासन ने वर्ष 2021 में बर्खास्त कर दिया था. सूबे में चर्चा के बाद मेडिकल कॉलेज में रिकॉर्ड चेक कराया गया. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने पुष्टि कर दी है. वहीं एटीएस की टीम भी मंगलवार को कानपुर पहुंची थी और उसने यह पूरे डिटेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन से लिए हैं.

इसके अलावा यह भी जानकारी मिल रही है कि डॉ. शाहीन और डॉ परवेज़ भाई बहन हैं. मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो जगह पर रेड किया. पहली रेड लखनऊ की मड़ियांव में डॉक्टर परवेज अंसारी के घर पर. दूसरी रेड डॉक्टर शाहीन के घर पर. जम्मू कश्मीर पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस ने डॉक्टर शाहीन के पिता से लंबी बातचीत यानी लंबी पूछताछ की है. करीब 1 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस हुसैनगंज स्थित डॉ शाहीन के घर से पूछताछ के बाद निकली है. डॉ शाहीन के पिता ने कहा है कि डॉक्टर परवेज और डॉक्टर शाहीन दोनों भाई-बहन है. हालांकि प्रवेज कहां है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल डॉक्टर परवेज फरार चल रहा है.

यह भी पढ़ें :  स्टंटबाज ने 110KM की स्पीड से स्कूटी सवार युवती को रौंदा, दांत टूटकर बिखर गए, शरीर पर इतनी चोट कि गिनना भी मुश्किल, मिली बेहद दर्दनाक मौत

कई मीडिया रिपोर्ट्स में खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शाहीन को इस मिशन की जिम्मेदारी सादिया अजहर ने सौंपी थी. सादिया अजहर जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर की बहन है और पाकिस्तान में महिला विंग की चीफ है. बता दें कि सादिया का पति यूसुफ अजहर वही आतंकी है, जो कंधार हाईजैक साजिश का मास्टरमाइंड था. शाहीन को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. अब शाहीन के डिजिटल नेटवर्क, सोशल मीडिया कनेक्शन और संभावित सहयोगियों को खंगाल रही है. शाहीन के पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट है कि जैश अब भारत में महिलाओं को आतंक का चेहरा बनाना चाहता है और इसके लिए साजिश रच रहा है.

यह भी पढ़ें: बीच बाज़ार सिरफिरे युवक ने युवती का गला रेता, जान बचाने चीख-चीखकर राहगीरों से मांगी मदद, लेकिन तमाशबीन बने रहे लोग

यह भी पढ़ें: आतंकी मुस्लिम ही क्यों होते हैं? बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने दागा सवाल तो मैदान में कूदी महबूबा मुफ्ती, दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर बन गया ‘भूत’, 15 सालों तक मरकर भी जिंदा रहा, जानिए आखिर कैसे खुला इस रहस्य से पर्दा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -