“वंदे मातरम्” के 150 वीं वर्षगांठ पर जिले में वर्षभर होंगे विविध कार्यक्रम

- Advertisement -

*चार चरणों में संपन्न होंगे आयोजन*
*अपर कलेक्टर ने बैठक लेकर दिया आवश्यक निर्देश*

कोरबा/स्वराज टुडे:  भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा राज्य भर में वर्षभर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री देवेन्द्र पटेल ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर वंदे मातरम् के 150 वीं वर्षगांठ मनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर विभिन्न आयोजनों की तैयारी की गई है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के माध्यम से देशभक्ति, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है।
संस्कृति विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार यह आयोजन चार चरणों में संपन्न होंगें । पहला चरण 07 से 14 नवम्बर 2025, दूसरा चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तीसरा चरण 08 से 15 अगस्त 2026, चौथा चरण 01 से 07 नवम्बर 2026 तक आयोजि होगा।
पहले चरण का शुभारंभ 07 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्रदेश के सभी जिलों में प्रसारित किया जाएगा तथा जिलेभर में एक साथ “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया जाएगा। इन आयोजनों के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों, जनपद स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर देशभक्ति गीत, नृत्य, निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, पोस्टर निर्माण, कवि सम्मेलन, लघु फिल्म प्रदर्शन सहित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही, प्रमुख गायकों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा “वंदे मातरम्” के विभिन्न स्वरूपों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
नागरिकों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता के लिए (ीजजचरूध्ध्ूूण्अंदकमउंजंतंउ150ण्पद) पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस पोर्टल पर गीतों एवं संगीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध होगी, ताकि सामूहिक गायन में एकरूपता बनी रहे।

यह भी पढ़ें :  पत्नी की मौत का सदमा नहीं सह पाया पति, आया हार्ट अटैक, दोनों की एक साथ उठी अर्थी

राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण*

07 नवंबर को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का प्रसारण aXदूरदर्शन के माध्यम से जिला कार्यालय, नया सभाकक्ष, कोरबा में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन प्रसारित होने के पश्चात सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” का गायन किया जाएगा। उक्त अवसर पर संपूर्ण राज्य में एक साथ वंदे मातरम् का गायन किया जाना निर्धारित है। अपर कलेक्टर श्री पटेल ने सभी विभागों को निर्देशानुसार आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

यह भी पढ़ें: दोस्त से 1000 रु उधार लेकर बदले में लौटाया 1 करोड़, दिल का अमीर निकला 11 करोड़ का जैकपॉट जीतने वाला सब्जी विक्रेता

यह भी पढ़ें: नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं करने वाले चिकित्सालयों पर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश

 

 

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -