मध्यप्रदेश
नरसिंहपुर/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश से हत्याकांड का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर इश्क पर भरोसा करने वाले हर एक शख्स के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। नरसिंहपुर में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने का आइडिया लेने के लिए नीले ड्रम जैसे देश के सबसे खतरनाक हत्याकांड की रील देखी। फिर 50 हजार रुपए में सुपारी देकर 10 दिन पहले चाकू खरीदकर सृजन साहू को मौत के घाट उतार दिया। मामला मुंगवानी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, आरोपी महिला निधि साहू, मृतक सृजन साहू के साथ रिलेशनशिप में थी। 6 महीने पहले उसकी शादी हो गई थी। जिसके बाद बॉयफ्रेंड से पीछा छुड़वाने के लिए उसने षड्यंत्र रचा। निधि ने 25 दिन पहले सोशल मीडिया पर देश के बहुचर्चित हत्याकांड की रील देखकर उससे आइडिया लिया।
आरोपी महिला ने साहिल नाम के लड़के को 50, 000 रुपए में सजन की हत्या करने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया। फिर सृजन को नेशनल हाईवे पर बने एक रेस्टोरेंट पर बुलाया और वहां पर चाय नाश्ता किया। फिर वहीं पर साहिल अपनी स्विफ्ट गाड़ी से आ गया। महिला, साहिल और उनके साथ एक नाबालिक लड़का मृतक सृजन साहू को घूमने की बात कहकर मुंगवानी के जंगलों में ले गए। इसके बाद वहां पर 10 दिन पहले खरीदे दो चाकू से महिला, साहिल और उनके साथ नाबालिक लड़के ने सृजन साहू को मौत के घाट उतार दिया और मृतक को जंगल में फेंक कर उसकी लाश पर पत्थर डाल दिए।
नरसिंहपुर एसपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद इस उलझे हत्याकांड से पर्दा उठाया। पुलिस ने आरोपी महिला, साहिल और नाबालिक लड़के पर हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: छठ मनाने घर आए जवान की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या,गोलीकांड से दहला इलाका
यह भी पढ़ें: पिछले 109 सालों से धधक रहा है ये शहर, आग ऐसी कि सरकार भी हो गई फेल, जानें कहां है ये ‘नरक’

Editor in Chief























