बालिका सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन, चाईल्ड हेल्पलाइन टीम ने बाल यौन शोषण बाल विवाह के बारे में जागरूकता किया

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
धमतरी/स्वराज टुडे: जिला धमतरी महिला बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड हेल्पलाइन द्वारा 14 अगस्त से 15 सितंबर 25 तक बालिका सुरक्षा माह चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाकर बालिकाओं को किया जा रहा सजग “Safeguarding the Girl Child : Towards a safer and enabling environment for her in India”विषय पर आज दिनांक 15.09.25 को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गोकुलपुर धमतरी मे कलेक्टर अविनाश मिश्रा के निर्देश एवं श्रीमती जगरानी एक्का जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास धमतरी तथा श्री महेश मरकाम जिला महिला बाल विकास अधिकारी के आदेशानुसार एवं श्री आनंद पाठक जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड हेल्पलाइन के द्वारा बालिका सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

IMG 20250915 WA0023

कार्यक्रम मे चाईल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक नीलम साहू द्वारा बच्चों को बाल विवाह के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ में बाल विवाह की दर 12.3% है 10 मार्च 2024 से बाल मुक्त अभियान का शुभारंभ किया गया है। 21 मार्च 2029 तक पूर्णता बाल विवाह मुक्त किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, बाल विवाह से बालिकाओं में शारीरिक कमजोरी के साथ-साथ अन्य कई समस्याएं आ जाती है तथा होने वाले बच्चे भी शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णता स्वस्थ नहीं हो पाते तथा कई प्रकार के अवांछित बीमारियों का शिकार भी हो जाते हैं इसलिए बाल विवाह किए जाने पर तत्काल 1098 में सूचित करें।

IMG 20250915 WA0024

इसी प्रकार रोड पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए भी पुनर्वास की व्यवस्था की गई है।  उनकी देखभाल एवं सुरक्षा के लिए बाल देखरेख संस्था आरंभ किया गया है। मोबाइल के संबंध में बच्चों को बताया कि अधिकतर बच्चे मोबाइल चलाने के आदी हो गए हैं जिससे मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कई प्रकरण आ रहे हैं इसलिए मोबाइल का उपयोग आवश्यकता होने पर ही किया जावे,सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ट्विटर युटुब इंस्टाग्राम रील्स देखने में अपने समय बर्बाद ना करें, तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 बाल श्रम अधिनियम तथा किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की जानकारी बच्चों को दिया गया ।

यह भी पढ़ें :  1 अप्रैल से बदल जाएगा टोल नाके पर पेमेंट सिस्टम, सरकार ने लागू किया नया नियम

IMG 20250915 WA0021

इस कार्यक्रम के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक नीलम साहू श्रीमती निशा साहू काउंसलर प्राचार्य श्रीमती शैलजा पांडे, वरिष्ठ व्याख्याता श्री सी के सोनकर एवं समस्त शिक्षकगण तथा 350 बच्चे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: रायपुर की न्यूड पार्टी के आयोजकों पर कसने लगा है शिकंजा, नाईट स्टे के साथ 40 हजार रुपए थी एंट्री फीस, PCC अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना तो महिला आयोग भी हुई सख्त

यह भी पढ़ें: घर से भागी नाबालिग को सहेली और उसकी माँ ने दिया सहारा, फिर दबाव डालकर कराने लगे देह व्यापार, पढ़िए सनसनीखेज खबर..

यह भी पढ़ें: महज एक रुपया और नारियल से शादी की रस्म पूरी कर घर ले आए बहु, मुँह दिखाई में सास-ससुर ने गिफ्ट कर दी 11 लाख की कार, समाज में मिसाल बना परिवार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -