मध्यप्रदेश
इंदौर/स्वराज टुडे: हिंदू युवतियों से दुष्कर्म कर मतांतरण कराने की घटनाएं मध्य प्रदेश में थम नहीं रही हैं। इसी बीच इंदौर में मुसलमान बनाने की साजिश में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम सामने आया है।
उसने हिंदू युवतियों से शादी करने और उनसे देह व्यापार करवाने के लिए जिन मुस्लिम युवकों को लाखों रुपये दिए थे, उन्होंने ही इसका राजफाश किया है। शनिवार रात पुलिस ने अनवर को दो प्रकरणों में आरोपित बनाकर छापे मारे लेकिन वह फरार हो गया।
अनवर कादरी के ठिकाने पर पुलिस ने मारा छापा
बाणगंगा पुलिस ने शनिवार रात सांवेर रोड निवासी दो युवतियों की शिकायत पर अल्ताफ खान और साहिल खान के विरुद्ध दुष्कर्म व मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। आरोपितों ने वार्ड-58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया। कादरी ने कहा था कि हिंदू युवतियों से शादी करो और देह व्यापार के कारोबार में संलिप्त करो। टीआइ सियारामसिंह गुर्जर के अनुसार आरोपियों के बयान के आधार पर अनवर कादरी को साजिश का आरोपी बनाया गया है। देर रात पुलिस ने उसके घर छापा मारा लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपित सोमवार तक पुलिस रिमांड पर हैं।
सामाजिक कार्यक्रम में मिला कादरी, दिए दो लाख
आरोपी साहिल खान निवासी नरवल पर 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोप है। उसने करीब पांच महीने पूर्व पीड़िता से इंस्टाग्राम पर हिंदू बनकर दोस्ती की थी। 12 मई को वह बातचीत के लिए युवती को दोस्त के रूम पर ले गया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने 30 मई को स्कीम-54 में एक कैफे पर मिलने बुलाया और जबरदस्ती की।
मतांतरण के लिए मिलते थे पैसे
साहिल ने बताया कि वह मुसलमान है और युवती से भी कहा कि तुम भी धर्म बदल लो। उसने कहा कि तू जितना पैसा मांगेगी मैं दूंगा फिर युवती को जबरदस्ती बुरका पहनाया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि अनवर से सामाजिक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई थी। उसने दो लाख रुपये दिए थे। यह भी कहा कि इस काम को आगे बढ़ाओ। टीआइ के मुताबिक आरोपित अल्ताफ ने भी अनवर से एक लाख रुपये लेना स्वीकारा है। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर रही है। कादरी के अलावा भी अन्य लोगों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 महिलाएं, 3 पुरुष हिरासत में
यह भी पढ़ें: पत्नी को भगा ले गया प्रेमी, गुस्साए पति ने लिया ऐसा खौफनाक बदला कि कांप उठे लोग

Editor in Chief






