Featuredदेश

पति की मौत से दुखी थी पत्नी, 93 दिन बाद हुआ बड़ा खुलासा

उत्तरप्रदेश
हाथरस/स्वराज टुडे: पत्‍नी ने अपने ही पति को जहर देकर मार डाला और किसी को खबर तक नहीं हुई, लेकिन वह पुलिस के लंबे हाथों से बच नहीं पाई और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामला हाथरस के मालवीय नगर का है जहां सादाबाद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

पुलिस ने चौंका देने वाले इस मामले का खुलासा भी कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला ने अपने पति को खाने में सल्फास मिलाकर दे दिया था. इससे पति की मौत हो गई थी.

खाने में सल्फास मिलाकर पति की हत्या

पुलिस अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि संजय सिंह पुत्र हरिओम निवासी मालवीय नगर, नगला मदारी विसाबर थाना सादाबाद ने यह मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके भाई पवन कुमार का पत्नी अन्नू देवी से अक्सर झगड़ा होता रहता था. 6 नवंबर को कहासुनी व झगड़े के कारण अन्नू देवी ने उसके भाई पवन कुमार उर्फ वाले को खाने में सल्फास मिलाकर दे दिया था. इसके उपरान्त पवन कुमार की मौत हो गई है.

पत्नी के अवैध सम्बन्ध का भी खुलासा

पोस्‍टमार्टम के बाद विसरा जांच के लिए भेजा था, अब रिपोर्ट आई पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुकदमा कायम होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्‍टमार्टम कराया था और विसरा जांच के लिए भेजा था. अब उसकी रिपोर्ट आ गई है और इसमें साफ हुआ है कि मौत का कारण सल्‍फास ही था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि संजय सिंह ने अपनी शिकायत में 2 लोगों का नाम लिया था. इसमें अन्नु देवी के साथ एक अन्‍य आरोपी शिव कुमार पंडित भी था.

यह भी पढ़ें :  त्योहारी सीजन में रखें सावधानी: ऐसे करें असली और नकली पनीर की पहचान

आरोपी महिला के प्रेमी का नाम भी आया सामने आरोप में कहा गया था कि शिव कुमार मालवी नगर नगला मदारी विसाबर थाना सादाबाद में रहता है और वह भी हत्‍या की साजिश में शामिल था. इधर, पु‍लिस सूत्रों ने कहाा है कि आरोपी महिला रोज रोज के झगड़े से परेशान थी और अब वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. महिला ने पति को रास्‍ते से हटाने का प्‍लान बनाया था और मौका पाते ही उसने पति को जहर खिला दिया था. पुलिस भी विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी.

मेरठ हत्याकांड के बाद बढ़ गया है पतियों की हत्या का सिलसिला

बता दें कि मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद पतियों की हत्या का सिलसिला एकाएक बढ़ गया है, इससे पतियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है. कुछ खबरें तो ऐसी भी आने लगी है जिसमें पत्नी खुलेआम अपने पति को ड्रम में पैक कर देने की धमकी दे डाली. बेचारे भयभीत पतियों को पुलिस की शरण में जाकर सुरक्षा का गुहार लगाना पड़ रहा है.

अब ऐसा प्रतीत होता है कि अग्नि के फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन देना केवल एक औपचारिकता रह गया हैं. तथाकथित महिलाओं की सोच बड़ी खतरनाक होने लगी है उन्हें सात जन्म तो क्या एक जन्म भी पति के साथ रहना भारी लगने लगा है. शायद यही वजह है कि उनका झुकाव पर पुरुष की ओर होने लगता है। प्रेमी के साथ रहने के लिए वो अपने पतियों का कत्ल करने में एक बार भी नहीं सोचती. आखिर वह कैसे भूल जाती है कि अपराध करने के बाद उनका सलाखों के पीछे पहुंचना तय है. जिस प्रेमी के खातिर पति की जान ले लेती हैं वो प्रेमी भी उसके साथ रहने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें :  'तेरे को इतना मारूंगा...': आप विधायक अमानतुल्लाह खान की दबंगई, सवाल पूछने पर न्यूज रिपोर्टर को खुलेआम धमकाया

यह भी पढ़े: बीएड का झंझट खत्म, अब इस परीक्षा से बन सकेंगे टीचर

यह भी पढ़े: ज्वाइनिंग लेटर लेकर नौकरी करने आए 6 युवक, मेट्रो रेल के ऑफिस पहुंचते ही खिसक गई पैरों तले जमीन

यह भी पढ़े: कुकर्म को छिपाने के लिए पुजारी ने कराई थी पत्रकार की हत्या, चौंका देगी पूरी कहानी

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button