Featuredकोरबा

ग्राम फरसवानी में धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष उत्सव, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा की झांकी, आतिशबाजी से गूंज उठा गांव

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: वर्षों से ग्राम विकास के साथ सेवा में अग्रणी “ग्राम सेवा समिति” फरसवानी के तत्वाधान में भव्य हिन्दू नववर्ष एवं श्रीराम नवमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भव्य श्रीराम माता जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी माता के फरसवानी दरबार से आशीर्वाद प्राप्त कर गांव भ्रमण के लिए निकली। भगवा ध्वज लहराते हुए और जय श्रीराम की जय जयकार से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में प्रभात Dj जोन आकर्षण का केंद्र बना।

IMG 20250405 WA0009

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ननकीराम कंवर पूर्व गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, ग्राम सरपंच श्रीमती ज्योति प्रहलाद बियार, फ़िरंत (पप्पू) राठौर जनपद सदस्य एवं श्रीमती सीमा प्रमोद राठौर उपसरपंच ने पूजा अर्चना कर श्रीराम शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

यात्रा के दौरान कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने ग्राम मैनपारा (देवलापाठ) से आए प्रतिभावान छात्राओं के द्वारा ईश्वरीय भजनों में सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दिया जिसने ग्रामीणों का मन मोहा। भव्य शोभा यात्रा ग्राम संजयनगर से होते हुए ग्राम फरसवानी में भ्रमण किया।

IMG 20250405 WA0010

इस दौरान श्रीराम नवमी एवं हिंदू नववर्ष मनाते हुए भारी आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई। शोभा यात्रा के दौरान निकली झांकी गांव के हर मोहल्ले से होते हुए अंत में बाज़ार चौक के पास श्रीराम महा आरती का आयोजन हुआ जिसके पश्चात गांव के ग्राम सेवा समिति के सदस्य समाजसेवी मनोज राठौर एवं गांव के पंच संतोष राठौर द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। ग्रामीणों को समिति की ओर से भी प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

IMG 20250405 WA0007

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती सावित्री अजय कंवर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर, ग्राम पंचायत देवलापाठ सरपंच नरेंद्र बिंझवार, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामनारायण शराफ़, संतोष बियार, अंतराम यादव, पूर्व सरपंच रामगोपाल बियार सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। वही कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में “ग्राम सेवा समिति” के सभी सहयोगकर्ता ग्रामीणों सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी पूरी सहभागिता निभाई।

यह भी पढ़ें :  टीम इंडिया के इन 5 हिंदू खिलाड़ियों ने गोमांस खाकर अपने धर्म की उड़ाई धज्जियां, नाम जानकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

*निमेष राठौर की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: अपने ही दांव में फंसी मुंबई इंडियंस, कप्तान हार्दिक के इन 3 फैसलों के कारण LSG के सामने पस्त हुई MI पल्टन

यह भी पढ़ें: मेरी पत्नी के संबंध मामा से, मोबाइल में हैं सभी सबूत, सुसाइड नोट लिख अमित यादव ने लगा ली फांसी

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर पूछा- इसे पहचानते हैं? डाउनलोड करते ही खाते से उड़े लाखों रुपये, कैसे की ठगी?

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button