Featuredकोरबा

शिक्षा का अधिकार के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को डी.पी.एस.स्कूल प्रबंधन एन. टी.पी.सी. ने निकाला, अभिभावकों ने किया छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना/जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से लिखित शिकायत

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रबंधन डी.पी.एस.स्कूल एन. टी.पी.सी जमनी पाली कोरबा के द्वारा जमनीपाली में निवासरत ग्रामीणों के बच्चे जो देश के संसद में पारित शिक्षा का अधिकार 2009 के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे थे!उन सभी बच्चों को एक एक करके स्कूल प्रबंधन के द्वारा द्वेष पूर्वक रवैया अपनाते हुए सडयंत्र पूर्वक निकाला जा रहा है! जिससे बच्चों का भविष्य खतरे में है! स्कूल के इस द्वेष पूर्वक रवैया को देखते हुए बच्चों के अभिभावकों ने लिखित रूप में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे जी व छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी जी को आवेदन सौपा व न्याय दिलाने की मांग की है!

जेसीपी जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे व जिला टीम के द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा से इस विषय में जेसीपी प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर जी ने टेलीफोनिक तात्कालिक स्पस्ट रूप में चर्चा की जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के द्वारा आश्वाशन दिया गया कि बच्चों को अवैधानिक तरीके से स्कूल से बाहर निकाला जाना संभव ही नही है।

जिला अध्यक्ष जेसीपी जैनेन्द्र कुर्रे व सीकेएस जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी ने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को स्पष्ठ रूप से कहा है कि अगर बच्चों को स्कूल से निकाला गया बच्चों के साथ अन्याय किया गया तो संगठन बच्चों के अभिभावको के साथ लोकत्रांतिक व संवैधानिक ढंग से जोरदार लड़ाई लड़ेगी । हर परिस्थिति में साथ खड़े रहेगी और बच्चों को न्याय दिलाने का कार्य करेगी ।

यह भी पढ़ें: “पत्नी को मेरी लाश के पास मत आने देना…” नोट लिखकर युवक ने लगा ली फाँसी, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें :  पर्यावरण के प्रति संवेदनशील कलेक्टर कार्तिकेय गोयल की नजर पर्यावरण को दूषित करने वाले टीआरएन एनर्जी पर आखिर कब पड़ेगी..

यह भी पढ़ें: सीकर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ जमकर पथराव, 2 SHO समेत 11 पुलिसकर्मी घायल

यह भी पढ़ें: कलेक्टर ऑफिस पहुंची वृद्धा, कांपते हाथों से पहनाई माला, दुआएं भी दी, भावुक हो गए कलेक्टर साहब

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button