Featuredदेश

दो ऑप्शन हैं, मेरे साथ रहेगी या बॉयफ्रेंड के…? फिर पत्नी ने बता दी अपनी इच्छा, उसके बाद जो हुआ….

Spread the love

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: डेढ़ साल पहले मर्जी के खिलाफ शादी हुई, लेकिन पुराने प्रेमी से मुलाकातें होती रहीं. दीपिका के सिपाही पति को खबर लगते ही वो हुआ जिसने लखनऊ के काकोरी इलाके में सनसनी फैला दी.

दरअसल, लखनऊ के काकोरी में बीते 21 मार्च की देर रात दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मोहान रोड के पास बुरी हालत में दो शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

दोहरे हत्याकांड में पति-पत्नी गिरफ्तार

n657223425174282987966766dc394eb8ba3ae858ebbda55263c045db23135b242970f69f5b98284f8f4292

अब जाकर इस दिल दहलाने वाले हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ. यहां एक सिपाही महेंद्र कुमार और उसकी पत्नी दीपिका को डबल मर्डर के आरोप में पुलिस हिरासत में लिया गया. दोनों पर मनोज और रोहित नाम के दो युवकों की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा है. पूछताछ में सिपाही महेंद्र और उसकी पत्नी ने महेंद्र के ही इन दोस्तों की हत्या की बात कबूल भी की है. जानकारी के अनुसार सिपाही ने मनोज को अपनी पत्नी से फोन कराकर बुलवाया था.

दो ऑप्शन हैं, मेरे साथ रहेगी या बॉयफ्रेंड के साथ’

जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी की पहचान महेंद्र कुमार के रूप में की गई है. वो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है. इस वक्त लखीमपुर जिले में तैनात है. साल 2018 में उसकी शादी दीपिका नामक लड़की हुई थी. उसकी पत्नी का पहले से मनोज नामक शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद भी मनोज और दीपिका का रिश्ता चल रहा है. दोनों के बीच बातचीत होती थी. सिपाही महेंद्र कुमार को अपनी पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो आगबबूला हो गया.

यह भी पढ़ें :  'पूरी प्राॅपर्टी को बम से उड़ा दो, मगर.' ताज होटल पर आतंकी हमले के बाद क्या बोले थे रतन टाटा

काफी विवाद के बाद उसने अपनी पत्नी को दो ऑप्शन दिए मेरे पास रहो या उसके पास चली जाओ. दीपिका ने उसे छोड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद महेंद्र से उसे अपने प्रेमी को बुलाने के लिए कहा. दीपिका की कॉल के बाद मनोज अपने एक दोस्त रोहित के साथ उससे मिलने के लिए पहुंचा. महेंद्र पहले से ही घात लगाकर बैठा हुआ था. उसने मनोज और उसके दोस्त रोहित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में दोनों युवकों की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

18 से 20 बार चाकू से वार

पुलिस कांस्टेबल ने एक मृतक पर बार-बार जबकि दूसरे पर 18 से 20 बार वार किए. इस दौरान बीच में आई दीपिका की उंगली भी चापड़ से कट गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को शक है कि इस हत्या में आरोपियों के साथ और लोग भी शामिल हो सकते हैं. वारदात के बाद सिपाही महेंद्र कुमार लखीमपुर भाग गया था. पुलिस ने मोबाइल डिटेल खंगालने के बाद सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है.

मृतकों की पहचान पंखेड़ा गांव निवासी मनोज और रोहित लोधी के रूप में हुई थी. मनोज आईटीआई का छात्र था, जबकि रोहित लोधी रेलवे में नौकरी करता था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें :  या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या पाकिस्तान इतिहास से समाप्त होगा, सीएम योगी बोले- हमेशा के लिए खत्म, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के पास Bullet Train प्रोजेक्ट स्थल पर हादसा, कई ट्रेनें रद्द

यह भी पढ़ें: पिता चलाते हैं ऑटोरिक्शा, कभी सीनियर क्रिकेट भी नहीं खेला, अब IPL डेब्यू में लगाई विकेट की झड़ी

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, BCCI ने दिया खास अवॉर्ड

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button