Featuredकोरबा

कोरबा में पहली बार सर्प दंश प्रबंधन कार्यशाला , छत्तीसगढ़ के कई जिलों के स्वास्थ विभाग से डॉक्टर होंगे शामिल

सर्पदंश के रोकथाम हेतु कई जिलों के डॉक्टर पहुंच रहे कोरबा

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ 44% वनों से आच्छादित राज्य है जिसमें 70% आजीविका कृषि अथवा इससे संबंधित कार्यों से होती हैं। ऐसे में सांपों के साथ आमना सामना होना एक सामान्य बात हैं। लेकिन ऐसे में सर्प दंश की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं।
सर्प दंश की समस्या साल दर साल बढ़ती जा रही हैं पिछले पांच सालों में 17000 सर्प दंश की घटनाएं राज्य से हुई हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सर्प दंश से मृत्यु दर में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर हैं जो बेहद ही चिंता जनक हैं ।

जागरूकता की कमी होना, सांपों की ठीक ढंग से पहचान ना होना, मुख्य चिकित्सा केंद्रों से दूरी आदि कुछ ऐसे कारण है जिनसे सर्प दंश में मृत्यु की घटनाएं बढ़ती हैं। यदि पीड़ित व्यक्ति ठीक भी हो तो उसमें कई प्रकार की अन्य अवांछित प्रभाव भी होते हैं।

सर्प दंश से होने वाली मौत को रोकने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ विभाग इसके लिए लगातार जागरूकता लाने की कोशिश भी कर रही है। लेकिन आज भी कई ऐसे समस्याएं हैं जिनका समाधान करना अति आवश्यक हैं। केंद्र सरकार ने सर्प दंश से हो रही मृत्यु को 2030 तक आधा करने के लिए एक्शन प्लान भी बनाया हैं।

इसी दिशा में पहली बार छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले में कई जिलों के डॉक्टर और पीएचसी स्टॉफ, विद्यार्थी, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, अशासकीय संस्थाएं आदि एक मंच पर सर्प दंश प्रबंधन कार्यशाला में उपस्थित होंगे।
इस कार्यक्रम में सर्प दंश से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होगी, बाहर से अलग अलग विषयों के एक्सपर्ट आयेंगे जो इस समस्या का हल निकालने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें :  रोड शो के दौरान बीजेपी के 'राम' अरुण गोविल का जबरदस्त विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे, जानिए आखिर क्या है वजह

इस कार्यक्रम को कोरबा वन मण्डल और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में करवाया जा रहा हैं, इसकी तैयारी भी शुरू कर दिया गया हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं करीब 500 डॉक्टर नर्स शामिल होंगे, यह कार्यशाला राजीव गांधी ऑडिटोरियम, इंदिरा स्टेडियम में आयोजित 24 को होगा।

यह भी पढ़ें: मऊगंज में हुई ASI की मौत की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर विधानसभा में खड़ा किया सवाल

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: शरीर के ये 5 संकेत बता सकते हैं लो बीपी की समस्या, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

यह भी पढ़ें: गाय का दूध पीने के बाद महिला को पानी से लगने लगा डर, फिर देखते ही देखते हो गई मौत !

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button