Featuredकोरबा

कार से बाइक सवार 3 युवकों की हुई जबरदस्त टक्कर, तीनों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। होली के दूसरे दिन सुबह तीनों एक ही बाइक में सवार होकर किसी काम से निकले थे। इसी दौरान खोडरी के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई । शनिवार को यह हादसा जटगा चौकी इलाके में हुआ। इस टक्कर में कार भी बुरी तरह डैमेज हो गई, साथ ही कार चालक भी घायल हुआ है।

तीनों बचपन के दोस्त थे

पुलिस के मुताबिक, तीनों बचपन के दोस्त थे और एक ही गांव बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे। वहीं से वे जटगा की तरफ जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि 2 लोगों मौके पर मौत हो गई। वहीं वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी

घटना के बाद राहगीरों ने 112 और जटगा चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। हादसे में बाइक और कार दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतकों के नाम:-

1) ननकू उर्फ अखलेश्वर (18 साल)
2) आदित्य धोबी (21 साल)
3) सूरज कंवर (21 साल)

तेज रफ्तार के कारण हादसा

जटगा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी के अनुसार, दोनों वाहन तेज रफ्तार में होने के कारण यह हादसा हुआ। घायल कार चालक जटगा का रहने वाला है। उसके कंधे पर चोट आई है। जहां अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें :  राज्य महिला आयोग की सुनवाई 26 जुलाई को

यह भी पढ़ें: कोयला कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 स्ट्रगलिंग अभिनेत्रियों को बचाया गया

यह भी पढ़ें: ट्रेन में सूट बूट पहने बैठे थे 18 लोग, रेलवे पुलिस ने पूछा कहां से हो, उत्तर जानकर स्टेशन पर मची अफरा तफरी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button