Featuredदेश

लालू के बेटे तेज प्रताप की दबंगई, पुलिसकर्मी से कहा नाचो नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे, खुद गाया फगुआ गीत, देखें वीडियो…

पटना/स्वराज टुडे: पूरे बिहार में आज शनिवार को होली धूम धाम से मनाई जा रही है, लोग रंगों में सराबोर हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के आवास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें में होली के रंग में पूरी तरह रंगे हुए हैं.

उनके कार्यकर्ता और दोस्त सभी वहां मौजूद हैं. इसी दौरान तेज प्रताप लालू यादव के स्टाइल में ही एक पुलिसकर्मी को बुलाते हैं और उसे नाचने के लिए कहते हैं.

सिपाही पर दिखाई अपनी धौंस

जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ सुना जा सकता है कि विधायक तेज प्रताप कैसे सिपाही को आवाज देकर बुलाते हैं, ऐ सिपाही, ऐ दीपक… फिर उस सिपाही से कहते हैं, एक गाना बजाएंगे तुमको उस पर ठुमका लगाना है. ये सुन कर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं. इसके बाद तेज प्रताप कहते हैं, ‘बुरा ना मानो होली है, अगर ठुमका नहीं लगाए तो सस्पेंड कर दिए जाओगे’. तेज प्रताप के कहने पर सिपाही ने सबके सामने ठुमका भी लगाया और तेज प्रताप ने खुद गाना गाया. आप भी देखें वीडियो…

https://x.com/PTI_News/status/1900825661948018730?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1900825661948018730%7Ctwgr%5E9533c133c39d2719df8fb390262d39aa0ed1f230%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

बिना हेलमेट पहने सड़क पर निकले

बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक कार्यकर्ता के साथ बाइक पर बिना हेलमेट पहने निकल गए हैं, उनके उनके पीछे उनके समर्थक भी बाइक से निकल गए. सभी पर होली का रंग चढ़ा हुआ था. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू चाचा भी कहा. तेज प्रताप के इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे आरजेडी की संस्कृति बताई है, साथ ही कहा है कि ऐसा ही लालू यादव भी करते थे.

यह भी पढ़ें :  प्रेमिका को बाइक की टंकी पर बिठाकर युवक कर रहा था रोमांस, पुलिस ने काटा चालान

अब सिपाही से ठुमके लगवाने वाला वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक बवाल मचना लाजमी है, क्योंकि बीजेपी और जेडीयू अब इसे बड़ा मुद्दा बनाने वाली है. जहां खाकी वर्दी का सम्मान होना चाहिए वहां अपने पिता के नक्से कदम पर चलते हुए तेज प्रताप ने भरी महफ़िल में एक सिपाही का अपमान किया. पीड़ित पुलिस कर्मी पर उस वक्त क्या गुजरी होगी ये कल्पना से परे है. यकीनन यह एक शर्मनाक घटना है.

यह भी पढ़ें: मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 स्ट्रगलिंग अभिनेत्रियों को बचाया गया

यह भी पढ़ें: ट्रेन में सूट बूट पहने बैठे थे 18 लोग, रेलवे पुलिस ने पूछा कहां से हो, उत्तर जानकर स्टेशन पर मची अफरा तफरी

यह भी पढ़ें: रफ़ीक ने नाबालिग हिंदू लड़की को अश्लील वीडियो दिखाकर किया ये काम…..भड़के लोगों ने घेरी मस्जिद

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button