Featuredफ़िल्मी

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6 वें बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का सफल आयोजन,अनेक फिल्मी हस्तियां हुई सम्मानित, स्वराज टुडे न्यूज़ के संपादक को भी मिला सम्मान

KCF द्वारा आयोजित बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 सेरेमनी में धीरज कुमार, दिलीप सेन, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, शशि शर्मा, सानंद वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश लाखानी, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, प्रोफेसर डॉ अजय मोहन सहाय सहित कई हस्तियां हुईं शामिल*_

मुम्बई/स्वराज टुडे: निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान ने छठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में किया जहां कई सितारे हाज़िर हुए। यह इस समारोह का 6ठा साल था। निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान ने केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन किया था ।

IMG 20241215 WA0064IMG 20241215 WA0066

जिसमें निर्माता निर्देशक अभिनेता धीरज कुमार, संगीतकार दिलीप सेन, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, शशि शर्मा, सानंद वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश लाखानी, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, प्रोफेसर डॉ अजय मोहन सहाय, अभिषेक खन्ना, आर राजपाल, शिरीन फ़रीद, अंकिया नादान, आशी राजपूत, पूनम गिरी, निशा मिश्रा, मेघा हेमदेव, निर्मला त्रिपाठी, निशा पारीक, दिव्या सिंह, किरण परमार, सोनू श्रीवास्तव, राशिद खान। रमेश मुल्तानी, वैशाली पाटेकर,चांदनी वेगड़, संगीतकार वैष्णव देवा, अजय राजा, राजेश घायल, मिस्टर रोक, विक्की नागर, विकाश कुमार शाह, सुश्री मेहंदी हसन। अनीश कुमार, नैना चौधरी सहित फ़िल्म, टीवी जगत के कई गेस्ट्स मौजूद रहे।

 

IMG 20241215 WA0062 IMG 20241215 WA0059IMG 20241215 14521168

स्वराज टुडे न्यू न्यूज़ के चीफ एडिटर दीपक साहू हुए सम्मानित

अपने सभी अवार्ड समारोह में फिल्म डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर कृष्ण चौहान फिल्म जगत से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित करना नहीं भूलते।  इस कड़ी में बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 के मीडिया पार्टनर रहे स्वराज टुडे न्यूज़ के चीफ एडिटर दीपक साहू को मशहूर संगीतकार दिलीप सेन के हाथों सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :  Honda Activa Electric: सिंगल चार्ज में चलेगा 200 Km. 120km/h की रफ्तार से, कीमत सिर्फ इतनी

IMG 20241215 WA0044

डॉ कृष्णा चौहान ने 2 अक्टूबर को 4थे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का आयोजन भी किया था। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं।

बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 में फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा गया। सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम साबित हुई।

डॉ कृष्णा चौहान का नेक्स्ट अवार्ड चौथा “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025” होगा जो अगले साल 26 जनवरी को होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में गाड़ी स्टार्ट करने के बाद तुरंत क्यों न चलाएं ? जानें 5 बड़े कारण

यह भी पढ़ें: साली ने संबंध बनाने से किया इनकार तो जीजा ने मार डाला, कूड़े के ढेर में मिला कटा हुआ सिर

यह भी पढ़ें:गरुड़ पुराण: हर घर में बेटियों का जन्म क्यों नहीं होता? श्रीकृष्ण ने महाभारत में क्या कहा? जानें विस्तार से

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button